जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा भाजपा सरकार द्वारा सदन मे लाए गए वक्फ बिल संशोधन का हम मुस्लिम समाज पुरजोर विरोध करते हैं। इस तरह का बिल लाकर भाजपा सरकार यकीनन किसी एक समुदाय को राजनीतिक निशाना बना रही है अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमेटी भंडरा के सदर आफताब आलम ने कहा कि भाजपा यह बिल पेश कर मुस्लिम हितों की रक्षा एवं विकास की बात कर रही है जबकि आए दिन मुसलमानो के धार्मिक स्थलों,दरगाहों,दुकानों एवं मकानो मे भाजपा के अंधभक्त वादी संगठन के द्वारा हमला किया जा रहा है इसके अलावा आये दिन मॉब लिंचिंग मे भी मुसलमानो की हत्या की जा रही है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार खामोश नजर आती है। सच तो यह है कि मोदी सरकार मुसलमानो की संपत्तियों को इस वक्फ बिल संशोधन के बहाने अपने अधिकार मे लेना चाहती है हड़पना चाहती है ताकि मुसलमानो को आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास से कोसों दूर किया जा सके और अपने हितैशियों को सुरक्षा प्रदान करते हुए उन्हें फायदा पहुंचाऐ। जहां मुस्लिम समाज इस बिल को सर्वोच्च न्यायालय मे चुनौती देगी और सड़कों पर उतरकर इसके विरुद्ध आंदोलन को तेज करेगी इस पर संयुक्त रूप से भंडरा प्रखंड नाजीम ऐ आला हैदर अंसारी,सेकेट्री अब्दुल रउफ,नाइब सदर मुमताज अंसारी,नाइब सेक्रेट्री मोबारक अंसारी, खजांची सकील अहमद, सलमान अंसारी,प्रवेज अंसारी, मंसूर अंसारी,मुनीफ अंसारी , उसमान अंसारी, महमूदअंसारी, मंजुरअंसारी ,सफरूल्ला अंसारी , हैदर मिरदाहा , एकरामुल अंसारी ,बाबर अंसारी , मोजेबुल्ला मिरदाहा , मनान अंसारी, अफरीदी अंसारी , इलयास अंसारी , तहज्जुद हुसैन, शाहजहां अंसारी ,साजीद अंसारी, एकबाल अंसारी, सुल्तान खान , नासीर खान, जमरुद्दीन अंसारी,महफुज अंसारी, तबारक अंसारी , तबरेज अंसारी इस्तियाक अंसारी के अलावा प्रखंड के सभी लोग समर्थन करेंगे।
