प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता राजमहल प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत के कन्हैयास्थान इस्कॉन मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्रि एव रामनवमी को शुभ अवसर पर मंदिर के प्रांगण में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मंदिर समिति के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व प्रखंड सचिव सुदर्शन पासवान, झामुमो नेता अजय दास, झामुमो के सैदपुर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष वासुदेव मंडल ,शिक्षक रुपेश चौरसिया,संजय यादव, को मंदिर समिति के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं संयुक्त रूप से फीता काटकर रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया बारी-बारी से सभी कलाकार ने अपने डांस को दिखाया। डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरकंडा योगीचक जयरामपुर, द्वितीय स्थान मीनाक्षी कुमारी, तृतीय स्थान अनुराधा कुमारी, ने प्राप्त किया सभी प्रतिभागी को सिल्ड मेडल और सहयोग राशि देकर सम्मानित किया मौके पर मंदिर प्रबंधक कृष्ण कृपा सिंधु, प्रताप मंडल ,आदि मंदिर समिति के सदस्य थे।

