जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता डॉ विश्वजीत कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली के संबंध में बताया की किस प्रकार हमारे फास्ट फूड और चाइनीस फूड हमारे जीवन शैली को खराब कर रहे हैं उन्होंने बच्चों को उत्तम वर्धन जीवन शैली अपनाने पर बल देते हुए बच्चों को अपने जीवन शैली में सुधार करने की बात कही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत स्कूल में स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू किया गया जिसके तहत विद्यालय के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किया जाएगा स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव रंजन ने खास बातचीत में बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित जागरूकता पैदा करना है और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है प्रधानाचार्य संजीव रंजन ने बच्चों को फुटपाथ पर मिलने वाली जंक फूड जैसे चौमिन रोल बर्गर समोसे चिली पोटैटो जैसे फूड को मैदा से बनाया जाता है और एक ही तेल को बिना रिफाइंड किए बार-बार इस्तेमाल करने से जंक फूड में बहुत सी बीमारियां जन्म लेती हैं प्रधानाचार्य द्वारा दी गई जानकारी से बच्चों ने बाहर की जंक फूड न खाने की बात कही सर्व शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित वैलनेस क्लब के अंतर्गत छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली तथा उनके समग्र स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बच्चों को जीवन शैली से संबंधित बीमारियों के बारे में बताया गया बच्चे अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें यह भी बताया गया बच्चों को योग मेडिटेशन प्राणायाम आदि को अपने जीवन शैली का भाग बनाने की सलाह भी दी गई विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव रंजन तथा कुछ विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत बहुमूल्य जानकारी दी गई
