
झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा।नाला प्रखंड क्षेत्र के नाला नीचेपाड़ा में शुक्रवार को रंगों का त्यौहार होली में सरस्वती पूजा कमेटी की ओर से धूमधाम से होली महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर गांव के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान होली के इस शुभ अवसर पर कमिटी की ओर से खिचड़ी प्रसाद का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।आयोजक मंडली में मुख्य रूप से गंगाधर मंडल, राधा विनोद मंडल, बोमनाथ मंडल, बिश्वम्भर मंडल, पूर्ण चंद्र मंडल, उत्तम कुमार मंडल, तारक नाथ मंडल,दामोदर मंडल,जयदेव मंडल,बामापद मंडल, रवि कुमार मंडल,स्वाधीन मंडल, पतित मंडल,नंदलाल मंडल,दिलीप मंडल, आनंद मंडल,राधारमणमंडल,चंदन,दीपक,बिट्टू,केशव,अभय,अभिषेक,आदि अनेक मंडल समुदाय के लोगों का भागीदारी रहा।



