
जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर एव टोगरा थाना क्षेत्र के आसनवनी , हरिपुर, रानीश्वर, रघुनाथपुर, गोबिंदपुर, पाटजोड़, कुमिरदहा, बिलकांदी, बोड़ा , बांसकूली, टोगरा, आदि गांवों में शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास से रंगों का त्योहार होली मनाया गया| कुछ इलाकों में शनिवार को महापर्व होली धूमधाम से मनाया गया| बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होली पर बच्चे, बुढ़े, जवान सभी होली के रंग में सराबोर नजर आए। एक तरफ ढोल मंजीरा के साथ होली के जोगीरा एवं पारंपरिक गीतों का दौर चला ,आदि दर्जनों जगहों पर डीजे के धून पर देर रात तक युवाओं की टोली नाचते गाते दिखाई दी। बताते चलें कि इस वर्ष गुरुवार को देर रात होलिका दहन होंने तथा शुक्रवार को पुर्णिमा तिथि पड़ने के कारण कुछ लोगों ने एक चैत्र 15 मार्च शनिवार को भी होली मनायी। बताते चलें कि होली शांति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। होली का त्योहार धूम धाम ओर शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए।

