Search
Close this search box.

पतोड़ा झील में शुरू हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो साहिबगंज : उधवा के पतोड़ा झील में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का नेतृत्व वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने किया। बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान झील किनारों और जल क्षेत्र की सफाई की कर जल स्रोत को स्वच्छ और संरक्षित रखने का संदेश दिया गया। नमामि गंगे डीपीओ अमित मिश्रा, वन रक्षी इंद्रजीत भारती सहित अन्य ने “स्वच्छ जल, स्वस्थ भविष्य” का संकल्प दोहराते हुए इस अभियान को निरंतर जारी रखने का प्रण लिया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रतिबद्धता जताई।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें