Search
Close this search box.

सांसद मनीष जायसवाल ने खेली अबीर- गुलाल की होली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग : रंग, राग और फाग के त्योहार होली के अवसर पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल शनिवार को होलियाना मूड में नज़र आए। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने हजारीबाग के विशेश्वर दयाल जायसवाल पथ अवस्थित आवासीय परिसर में अपने परिवार, भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ अबीर- गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया और एक- दूसरे को गले मिलकर होली की ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी ।मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि होली के इस पावन त्यौहार में पारस्परिक ईर्ष्या और द्वेष को भूलकर एक- दूसरे को गले से लगाकर और समाज में सहानुभूति और संवेदना का प्रचार करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सबों का यह कर्तव्य होना चाहिए कि होली जैसे शुभ पर्वों से शिक्षा ग्रहण करें और उत्सवों का आयोजन करके समाज में गौरव की वृद्धि करें और आपसी भेदभाव मिटाकर अपने जीवन में प्रेम और सद्भाव का रंग घोलें। एक ऐसे समाज के निर्माण का संकल्प लें जहां समरसता और समावेशी विकास के रंग हर जिंदगी को खुशहाल बनाएं l

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें