

जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली नारायणपुर (जामताड़ा) जिला विधिक सेवा प्राधिकार जामताड़ा के आदेश के आलोक में पैरा लीगल वॉलेटियर शहादत अली कार्तिक दत्ता और महफूज आलम ने रविवार काे प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर पंचायत के चंद्रपुर गांव एवं कोरीडीह पंचायत के ठेकबहियार गांव पहुंचकर नारायणपुर के साई होटल के समीप गुरुवार 13 मार्च को सड़क हादसे में हुए दो युवक कि मौत एवं एक युवक घायल के परिजनों से मिलकर परिवार कि स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान ठेकबहियार गांव निवासी दिव्यांग अताउल्लाह शेख ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक फरहान शेख उर्फ पप्पू शेख 19 वर्षीय मेरा बड़ा बेटा था। जो सड़क हादसा में मौत हो गया। उन्होंने यह भी कहा बेटा खुशनसीब था जो रोजे के हालत में उसकी मौत हुआं। इसके पश्चात पीएलभी चंद्रपुर गांव पहुंचा वहां मौजूद मृतक प्रेम राय के पिता हेमलाल राय और घायल युवक डब्ल्यू राय के माता फुलिया देवी से मिल कर परिवार का स्थिति का जायजा लिया। हेमलाल राय ने बताया मृतक पुत्र प्रेम राय 20 वर्षीय के थे जो घर का सहारा हि बना था कि दुनिया से चल बसे। वही घायल डब्ल्यू राय के माता फुलिया देवी ने दुख प्रकट करते हुए बताई कि मेरा पुत्र 18 वर्ष के है अभी वह धनबाद के एक अस्पताल में मौत और जिंदगी से लड़ रहा है। इस दौरान तीनों के परिवार वालों को प्राधिकार के और से मिलने वाले सहायता एवं मुफ्त कानूनी प्रक्रिया की जानकारी देकर जागरूक किया।मौके पर हबीबुल्लाह शेख एकबाल अंसारी बबीता देवी मनोज राय बलदेव राय सुखदेव राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

