Search
Close this search box.

गुमला कब्रिस्तान में समाजसेवी मुस्तफा कुरैशी को सैकड़ो लोगों ने सुपुर्द ए खाख किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला कल रांची रिम्स में इलाज के दौरान अंबेडकरनगर कुरैशी मोहल्ला के निवासी 74 वर्षीय गुलाम मुस्तफा कुरैशी का इंतकाल हो गया था उन्हें कल शाम एंबुलेंस से उनके पैतृक आवास अंबेडकर नगर बाजार तांड गुमला में लाया गया यह खबर सुनते ही उसके आवाज पर भारी संख्या में लोग पहुंचकर उनके परिवार के लोगों को समझाया बुझाया और आज दिनांक सोमवार को 2:00 बजे सिसई रोड स्थित गुमला कब्रिस्तान में मोती मस्जिद के इमाम हाफिज जाहिद राजा ने जनाजे की नमाज पढ़ाई इस मौके पर भारी संख्या में उनके रिश्तेदार अंजुमन इस्लामिया गुमला के पदाधिकारी तथा लोहरदगा ,चाईबासा डोरंडा रांची, हजारीबाग, गया ,छत्तीसगढ़ ,कोलकाता तथा गुमला के आसपास विभिन्न ग्राम चैनपुर डुमरी रायडी टांगरटोली गोविंदपुर आदि जगहों से बेटी दामाद व अन्य रिश्तेदार समाजसेवी उपस्थित रहे और जनाजे की नमाज के बाद मिट्टी मंजिल में शामिल हुए मरहूम गुलाम मुस्तफा के छोटे भाई कललू कुरैशी, बड़ा बेटा शहजाद कुरैशी ने कहा है कि कल हमारे आवास अंबेडकर नगर गुमला में बाद नमाज असर कुरान खानी और उसके बाद इफ्तार का आयोजन किया गया है इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया से संबंधित गुमला कब्रिस्तान कमेटी व आम लोग शामिल होने की दरखास्त किया है ज्ञात हो की मरहूम मुस्तफा कुरैशी कुरैशी समाज के कई बार अध्यक्ष भी रह कर समाज सुधार के लिए काम करते रहे हैं और समाज के विभिन्न समाजसेवियों में उनका एक अच्छा समन्वय स्थापित था अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आजमी, सचिव मकसूद आलम आशिक अंसारी मोहम्मद हसन उर्फ लड्डन हाजी सुल्तान अंसारी नगर परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद कलीम अख्तर समीम खान सैयद जुन्नु रेन आलम कुरेशी कमरुद्दीन कुरैशी अफसर कुरैशी लोहरदगा हाजी तौफीक कुरैशी फिरोज कुरैशी गुड्डी रांची हाजी कमाल कुरैशी पूर्व अंजुमन सचिव शाहजहां अनवर मोहम्मद परवेज मुस्लिम होटल महफूज कुरैशी निसार कुरैशी नुरुल हुदा नेताजी सरवर आलम उर्फ बबलू आदि ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि मरहूम को अल्लाह जन्नतुल फिरदौस में जगह इनायत फरमाए इस मौके पर शहजाद कुरैशी शाहनवाज कुरैशी अशफाक कुरैशी फैज कुरैशी साबिर कुरेशी मुख्तार कुरैशी जीशान कुरैशी आलीशान कुरैशी वकील कुरेशी कयूम कुरैशी, जब्बार कुरैशी आजाद कुरैशी अख्तर कुरैशी इकबाल कुरैशी नसीम कुरैशी कौसर कुरेशी गया समाजसेवी गुमला कब्रिस्तान कमेटी के मोहम्मद शहाबुद्दीन अनवर हुसैन उर्फ अनु नियाजउद्दीन मोहम्मद आरिफ उर्फ डेजी नसीम खान मोहम्मद बन्नू इरफान अली अनवर खान राजू खान अकबर खान नसीम खलीफा बबलू खान फिरोज खान मोहम्मद मेराज रागीब कुरैशी सरवर मास्टर अत्ताउल्लाह अंसारी राजू शाह सरफराज कुरैशी व कुरैशी जमील कव्वाल, जबीउल्लाह जानी आदि लोग शामिल थे

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें