जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला गुमला : जिले में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु आयोजित साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में विभिन्न मुद्दों पर सुनवाई की गई। जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए नागरिकों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याओं को रखा, जिन पर आवश्यक निर्देश दिए गए।जारी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी प्रभार पर हैं, जिसकी वजह से उक्त प्रखंड में ग्रामीणों का काम नहीं हो पाता। इस हेतु जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी की नियुक्ति हेतु आवेदन दिया गया। इस विषय पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।घाघरा प्रखंड अंतर्गत बिमरला पंचायत के खुखराडीह गांव में राशन डीलर द्वारा मनमाने तरीके से राशन वितरण करने के संबंध शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि राशन डीलर कम राशन देता है। इस संबंध में पूर्व में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शिकायत की गई है। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस विषय पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देश दिया।सिसई प्रखंड अंतर्गत भदौली पंचायत के सकरौली गांव में आंगनबाड़ी सहायिका का चयन किया गया था,किंतु दो माह उपरांत भी आंगनबाड़ी सहायिका के चयन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उपायुक्त ने इनके आवेदन पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।डुमरी प्रखंड अंतर्गत कांसीर पंचायत के जमगाई गांव में सड़क नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण हेतु आवेदन दिया गया है। उपायुक्त ने इनके आवेदन पर संबंधित अधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।इस दौरान कई नागरिकों ने जमीन संबंधी,वेतन भुगतान संबंधी,नाली निर्माण,आंगनवाड़ी सहायिका नियुक्ति ,भूमि बंदोबस्ती,जमीन मापी संबंध एवं वन पट्टा से संबंधित अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आवेदन दिए। उपायुक्त ने लगभग पचास से अधिक आवेदकों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

