Search
Close this search box.

इस कार्य को हर हाल में पूरा करना है। इधर डीलरों ने केवाईसी में हो रही परेशानियों को भी सामने रखा। :उदय कुमार महतो जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा राशन कार्ड में 31 मार्च तक ekyc कराने का अंतिम तिथि।जिसको लेकर किस्को प्रखंड अंतर्गत सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं का आवश्यक बैठक प्रखंड कार्यालय किस्को के सभागार में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी किस्को उदय कुमार महतो द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें सभी विक्रेताओं को विभागीय आदेशानुसार अगले एक सप्ताह 21 मार्च से 27 मार्च तक ekyc सप्ताह का आयोजन करते हुवे छूटे हुवे। कार्डधारी जिनका ekyc नही हुआ है उनका घर घर जाकर सत्यापन करते हुवे ekyc कराएंगे या स्पस्ट कारण समेत प्रतिवेदन प्रत्येक दिन कार्यालय को देंगे। उदय कुमार महतो उन्होंने बताया जिसमें ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने और सभी लाभुकों का ई-केवाईसी सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। ई केवाईसी नहीं कराने पर राशन से कटेगा नाम जनवितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डधारियों के लिए ईकेवाईसी करना आवययक है।ई-केवाईसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित विभाग या अपने स्थानीय आपूर्ति कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें