जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा:- मणिपुर की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम का दो दिवसीय एक्सपोसर विजिट दिनांक 18/03/2025 को प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई ठेठईटांगर जिला सिमडेगा में मणिपुर की टीम अवलोकन एवं क्षेत्र भ्रमण के लिए आई जिनका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं लिंग आधारित हिंसा के समाधान हेतु प्रयासों को समझना तथा दोनों राज्यों के एनआरएलएम कार्यक्रमों के बीच अनुभवों का आदान-प्रदान करना। इसके तहत ठेठईटांगर संकुल अंतर्गत स्थित जेंडर रिसोर्स सेंटर एवं जोराम संकुल अंतर्गत जेंडर जस्टिस सेंटर के द्वारा किए जा रहे कार्यों को तथा लिखित रिकॉर्ड/ रजिस्टर को एवं इन दोनों संस्थाओं की संरचनाओं तथा किये जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी जेंडर रिसोर्स पर्सन ललिता देवी एवं दिव्या सरिता तिर्की के द्वारा विस्तृत रुप से बताया गया। इसमें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, झारखंड से नूपर जी, अनिकेत जी एवं सिमडेगा जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक शांति मार्डी मार्डी, जिला प्रबंधक अमित कमल कुजूर, कैलाश कुमार, संजीता एवं शिल्पी एवं ठेठईटांगर प्रखंड की प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन मिंज बीपीएम संदीप कुमार एफटीसी प्रमोद सिंहा, सीता भगत मारियाना गुड़िया रोशनी एक्का, उमाकांत साईं एवं सभी जेंडर रिसोर्स पर्सन, पारालीगल दीदियाँ, एस० ए० सी० मेंबर उपस्थित थी।
