जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मुरली यादव ने गुरुवार को प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर में अबुवा आवास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पंचायत की पंचायत सचिव गीता लोगोरी भी उपस्थित थीं।निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने लाभुकों से मुलाकात कर आवास निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिया। उन्होंने लाभुक बसंती सोरेन, सोनाली, दिदिमुनि बास्की, मंगोली मंझियाईन, सोनामुनि सोरेन आदि से बातचीत की और निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि जिन लाभुकों को भुगतान हो चुका है, वे अतिशीघ्र आवास निर्माण कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों से कहा कि आवास निर्माण सम्बंधित कोई परेशानी हो रही है तो उसे बताएं ताकि जल्द उसका निराकरण किया जा सके।

