Search
Close this search box.

चौदह वर्ष के तहसीन ने सुनाया मुकम्मल तरावीह।मैं ही उस्ताद मेरे लिए फक्र की बात – मौलाना नदीम जागता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड संवाददाता शकील अंसारी भंडरा/लोहरदगा। प्रखंड के भैसमुंडो में तरावीह की नमाज चौदह वर्ष के हाफिज तहसीन रजा ने कुरआन ए करीम मुकम्मल किया इन्होंने डेढ़ पारे रोज सुनाए तमाम हाजीराने मजलिस ने हाफिज तहसीन को दुआओं से नवाजा तमाम तराबीह में शामिल हुवे लोगों ने तरावीह में कुरआन ए करीम सुना और चौदह वर्षीय हाफिज तहसीन को दुआओं से नवाजा और जमकर तारीफ की वहीं आखिर में भैसमुंडो जामिया गौसिया गरीब नवाज के नाजिम ए आला मौलाना नदीम यूसुफ ने मुल्क एवं कौम की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ की इस मौके पर हाफिज तहसीन ने कहा कि जकात का पैसा रमजान में जल्द से जल्द अदा कर देना चाहिए उन्होंने बताया कि जिस रकम को एक साल अपने पास रखा गया हो उस रकम पर जकात फर्ज हो जाती है। वहीं इस मौके पर सदर महफूज अंसारी, सेकेट्री सरताज अंसारी, खजांची नयूम अंसारी, जुल्फान अंसारी, सफीक अंसारी, तैयब अंसारी, हुसैन अंसारी, अमीरुद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, नासिर अंसारी, इस्लाम अंसारी सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें