Search
Close this search box.

हजारीबाग यूथ विंग ने रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच किया तरबूज का वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला हजारीबाग : जिले में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाने वाली हजारीबाग यूथ विंग ने रमजान के पवित्र महीने में सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार को पेलावल में रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया, इस सेवा कार्य में मुस्लिम समुदाय के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खुशी-खुशी तरबूज ग्रहण किया।संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने बताया की रमजान आत्मसंयम, दया और सेवा का महीना है, और इसी भावना को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई। रोजा इफ्तार के दौरान तरबूज वितरण का उद्देश्य रोजेदारों को ताजगी और ऊर्जा प्रदान करना है, ताकि वे स्वस्थ रहें और रमजान के धार्मिक कर्तव्यों का पालन अच्छे से कर सकें। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा लगातार तीसरे वर्ष यह सेवा कार्य किया गया है,संगठन समाज सेवा के प्रति समर्पित है और हर वर्ष रमजान के दौरान रोजेदारों के लिए विशेष प्रयास करता है। इससे पहले भी संस्था ने कई सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है, जिससे समाज के सभी वर्गों के बीच सौहार्द्र और भाईचारे की भावना मजबूत हो सके। मुस्लिम समुदाय ने की सराहना तरबूज वितरण कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हजारीबाग यूथ विंग के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। समुदाय के कई लोगों ने कहा की यह पहल केवल एक सामग्री वितरण से अधिक समाज में एकजुटता और प्रेम का संदेश देती है। हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष करण जायसवाल ने बताया की संस्था द्वारा आगे भी समाज सेवा के ऐसे कार्य जारी रहेंगे, संगठन का उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजनों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर जरूरतमंद वर्ग तक सहायता पहुंचाने का है। संस्था आने वाले समय में अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए भी राहत कार्यों की योजना बना रही है, ताकि समाज में परोपकार और मानवता की भावना को और सशक्त किया जा सके। इस कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारी सदस्य मोहम्मद ताजुद्दीन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास समाज में आपसी प्रेम और सहयोग की भावना को मजबूत करने का एक सफल उदाहरण है। संस्था ने इस बात को फिर से साबित किया कि सेवा ही सच्ची मानवता है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव रितेश खण्डेलवाल,सह सचिव अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष विकास तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजेश जैन,कैलाश कुमार, सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू,अशेष कुमार सिन्हा,शाहिद असलम एवं सेराजउद्दीन सहित कई लोग मौजूद थे

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें