जागता झारखंड संवाददाता तरहसी पलामू : प्रखंड के सभी पंचायत के नागरिकों को राशन कार्ड धारक योग्य परिवार को राशन लेना है तो राशन कार्ड में ई केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा नहीं तो ई केवाईसी नहीं होने पर माना जाएगा की मृत परिवार हैं या अन्य कारण आयोग परिवार होने के चलते राशन कार्ड से नाम हटा दी जाएगी मार्च महीना के बाद क्योंकि राशन कार्ड धारक योग्य परिवार को यदि भारत के किसी भी कोने में निवास करते है तो ई केवाईसी करने के सुविधा पूरे देश में उपलब्ध है आप ई केवाईसी अवश्य कराए सूत्रों के अनुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किसको ने जानकारी दी है कि 31 मार्च तक राशन कार्ड का ई केवाईसी कर सकते हैं अभी मार्च का आखिरी समय है 21 मार्च से 27 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर के ई केवाईसी करने का कार्य किया जाएगा ई केवाईसी कार्य करने को निर्देश दिया गया है सभी जन प्रणाली दुकानदार एवं प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से ई केवाईसी की गति बढ़ाया जाएगा तरहसी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का कहना है की तरहसी प्रखंड में योग्य कार्ड धारक के मुखिया का संख्या 21294 और कार्ड धारक योग्य परिवार का संख्या 85929 है जबकि परिवार का मुखिया का ई केवाईसी की संख्या 18842 और राशन कार्ड धारक ई केवाईसी परिवार के संख्या 54296 है यदि हम प्रतिशत में बात करें तो राशन कार्ड धारक के मुखिया के ई केवाईसी की 88.49 प्रतिशत और कार्ड धारक के परिवार के ई केवाईसी की 63.19 प्रतिशत पूर्ण हुआ है इसलिए राशन कार्ड धारक योग्य परिवार को ई केवाईसी करना निश्चित है नहीं तो मार्च बाद राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा
