जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा:- जिले में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची के प्रमण्डलीय आयुक्त श्री अंजनी कुमार मिश्र का सिमडेगा, परिसदन भवन में आगमन हुआ। इस दौरान उपायुक्त सिमडेगा श्री अजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री आशा मैक्सिमा लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री समीर रेनियर खालखो ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके पश्चात् परिसदन भवन, परिसर में ही प्रमण्डलीय आयुक्त महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर जिला जन-संपर्क पदाधिकारी श्री पलटू महतो मौजूद रहे।
