जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा थाना क्षेत्र के मनातू गांव में तेज हवा बारिश में सोलर जलमिनार सोलर प्लेट गिर गया। जिससे मनातू ग्राम निवासी रति उरांव लगभग 60 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व उपप्रमुख कृष्ण कुमार लोहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंचे। घायल का हाल-चाल जाना। इसके साथ ही गुमला सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा से दूरभाष पर बात कर सदर अस्पताल में इलाज कराने हेतु सहयोग करने की बात कही। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग 4 बजे तेज हवा और बारिश के कारण पीवीटीजी परिवार के लोगों के लिए लगे जलमिनार सोलर प्लेट पूरी तरह गिर गया। जिसकी चपेट में आने से रति उराव गंभीर रूप से घायल हो गए।
