जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाइसी कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त व डीडीसी एवं डीएसओ ने छ: जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक ई-केवाईसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को उपायुक्त मनीष कुमार व उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किये जाने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें शहरी सहित सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन कार्डधारी के घर जाकर शत प्रतिशत लाभुकों का ई-केवाईसी करने का निर्देश दिया गया है। ये जागरूकता रथ के माध्यम से लाभुकों को ई-केवाईसी कराने के प्रति जागरूक किया जाएगा। उपायुक्त ने जिले के सभी कार्डधारियों से अपील किया कि आप अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर अपना ई-केवाईसी जरुर करायें। लजिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया गया कि सभी लाभुकों का ई-केवाईसी पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है। इसलिए ई-केवाईसी का कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए 21 से 27 मार्च तक जिले मे ई-केवाईसी सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जो मजदूर अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं, वह वहीं के जन वितरण प्रणाली विक्रेता से सम्पर्क स्थापित कर ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करेंगे।
