Search
Close this search box.

हिमाचल समेत 4 राज्यों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी, आज इन इलाकों में होगी बूंदाबांदी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बारिश की सांकेतिक तस्वीर

Image Source : ANI
बारिश की सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्लीः दिल्ली में सर्दी के मौसम ने गर्मी ने जहां 74 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं, कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है।  

इन राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में आज हल्की बारिश हो सकती है। 

यहां पर चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटे को दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 28 फरवरी को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ बारिश हो सकती है। 28 फरवरी और 01 मार्च को असम और मेघालय में 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।

इन राज्यों में पड़ रही है तेज गर्मी

महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण और गोवा में अलग-अलग इलाकों में गर्मी का असर देखा जा रहा है। यहां पर अगले 24 घंटे के दौरान काफी गर्मी पड़ेगी। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं है और उसके बाद धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।  

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इसी अवधि के लिए लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।  

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के कारण आज से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आने और तीन या चार मार्च तक स्थिर रहने का अनुमान है। पलावत के मुताबिक, मार्च के पहले सप्ताह में नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिससे पहाड़ियों में बर्फबारी के साथ-साथ हवा के रुख में बदलाव होगा। 

Latest India News

Source link

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें