Search
Close this search box.

बंगाल, झारखंड से बिहार में हो रही है दारू की तस्करी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका शिकारीपाड़ा ।झारखंड से बिहार दारू तस्करी करने वाले चांदी हो रहे हैं तस्कर अभी तरीका बदली करके तस्कर करने में लगे हैं कभी-कभी बिहार के सट्टे बॉर्डर पर इसका खुलासा देखने को मिलता है कभी पुलिस सक्रियता से अभियान चलाती है पर रूकने का नाम नहीं ले रही है कभी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर शराब तस्करी का मामला उजागर करने को दिखाई भी देता है लेकिन आज की ताजा मामला देखने को दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के रात में प्याज लौट पिकअप वैन पलटने पर उसके अंदर से कैन बियर की पेटी बरामद हुई है जो झारखंड के पश्चिम बंगाल के सीमा पर स्थित दुमका जिला के शिकारीपाड़ा लोरी पहाड़ी पोस्ट चैक पर तैनात पुलिस ने प्याज लोड पिकअप वैन से भारी मात्रा में बीयर की कैंप बरामद किए हैं दरअसल बिहार नंबर का यह पिकअप वैन पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट की ओर से आ रही थी पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास कर रहे थे कुछ किलोमीटर दूर जाकर काली पत्थर के समीप वाहन पलट गई पिकअप वैन में प्याज लोड था लेकिन पुलिस को शक हुआ कि यह आखिर भाग क्यों रहा है वहां की जब तलाशी ली गई तो उसमें 330 कैन बीयर बरामद किए गए पुलिस गाड़ी को पड़कर शिकारीपाड़ा थाना ले आई है इस विषय पर शिकारीपाड़ा पद के थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि यह बीयर बिहार ले जाया जा रहा था चालक अमरेश चौरसिया बिहार राज्य के बरौनी बेगूसराय निवासी है उसे गिरफ्तार किया गया है इस मामले को एएसआई सोमाई किस्कू के बयान पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई चल रही है।

Jagta Jharkhand
Author: Jagta Jharkhand

Leave a Comment

और पढ़ें