जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा लोहरदगा : एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को हैंड क्राफ्ट, खेलकूद, संगीत डांस तथा वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। क्लास 3 का अहमद अंसारी ने लोगों के सामने गिफ्ट लेते हुए बताया कि अगर मां-बाप के बाद कोई चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे अच्छे हो मुझसे बेहतर करें तो वह हमारी शिक्षक होते हैं, जो रात दिन कड़ी मेहनत करके हमारे अंदर के सपनों को पूरा करने में जान लगा देते। क्लास 1 का अंश यादव ने एक अंग्रेजी स्पीच के द्वारा लोगों को बताया कि कैसे पूरा साल टीचर हमारी एक्टिविटीज में नजर रखती है जीस से हम बेहतर रिजल्ट प्राप्त कर सके मुखिया परमेश्वर महली ने कहा जो अभिभावक फीस नहीं दे पाते हैं वैसे बच्चों का पूरे साल की फीस और किताबें मै खुद अपने पास से दूंगा ताकि गांव का हर एक बच्चा शिक्षित हो सके और अपने गांव और शहर का नाम आगे बढ़ा सके इसके साथ ही गुलाम मुस्तफा अंसारी में 10000 का योगदान स्कूल को अपनी तरफ से दिया है आजकल के माहौल को देखते हुए लड़के लड़कियों को सेल्फ डिपेंड के लिए कराटे क्लासेस की व्यवस्था की गई जिसकी कोच देवंती कुमारी के मार्गदर्शन में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया मौके पर चीफ गेस्ट अली राजा अंसारी ने बच्चों के बेहतरीन शिक्षा के लिए हर संभव योगदान करने की बात कही इस मौके पर स्कूल परिवार ने आज सभी बच्चों का मुफ्त नामांकन लिया मौके पर भंडरा थाना के एएसआई रामदेव राय गुलाम मुस्तफा अंसारी, मेहंदी हसन, मीडिया प्रभारी शकील अहमद, शिक्षक माही जेसिका, आयशा सिद्दीकी, सानिया परवीन, हुमैरा जमीर खान, नेहा परवीन, नजमुन निशा, आशिया परवीन, सिराज अंसारी, मुकेश साहू, प्रमिला कुमारी, इंद्रदेव यादव, मोहन राम, सुशीला मोनिका, तारा सुखमणि, सरबजीत यादव, नवीन भगत, करमचंद महली, मोहन महली, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


