राकेश अरोरा प्रेस रिपोर्टर मुजफ्फरनगर (राकेश अरोरा) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि छाया स्कूल ऑफ़ आर्ट चंडीगढ़ से मुजफ्फरनगर पहुंची जिसमें सभी छात्र डांसरों ने परीक्षा दी थी सभी डांस पास हो चुके हैं जिनका आज मैजिक डांस एकेडमी पर परीक्षा परिणाम पत्र दिया गया जी इंडिया न्यूज़ के संपादक राजीव मोहन गोयल व वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार अनेजा ने सभी पास हुए छात्र डांसरों को परीक्षा परिणाम पत्र वितरीत किए गए इसमें आठ छात्र डांसर टॉप रहे उल्लेखनीय है कि छाया स्कूल ऑफ आज चंडीगढ़ की पूरी टीम मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी पर पहुंची और सभी डांसरों से डांस के बारे में जानकारी ली प्रश्न पूछे जिसमें सभी डांसरों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया चंडीगढ़ से मुजफ्फरनगर परीक्षा परिणाम पत्र आने पर सभी डांसर को वितरित किए गए परीक्षा में सभी डांसर पास हुए और ग्रुप में एक दूसरे को मैजिक डांस एकेडमी ग्रुप में बधाई संदेश भी भेजें चंडीगढ़ से पहुंची टीम ने डांस की बारीकियां के बारे में सभी को समझाया।



