जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार :लातेहार बालूमाथ में बीती रात कोयला तस्करी को रोकने गए बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी पर कोयला तस्करों ने अचानक पत्थर बरसाना शुरू कर दिया तथा कोयला तस्करी कर रहे वाहनों को लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी को बालूमाथ के ओवर ब्रिज के पास कोयला के अवैध भंडारण, परिवहन करने की जानकारी मिली थी इसी सूचना के आधार पर वे कार्रवाई करने को गए थे। इसी बीच कोयला तस्करो ने पत्थर बरसाना शुरू कर दिया इधर एक दिन पहले लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने बैठक कर अवैध खनन ,भंडारण, परिवहन को रोकने हेतु पदाधिकारी को निर्देश दिया था। इधर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है।
