जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा जिले के अंजुमन इस्लामिया सेरेंगहातु तोड़ार की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलन समारोह आयोजित की गई। जिसमें अतिथि के तौर पर प्रखंड प्रमुख फुलझरी उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू, थाना प्रभारी वारिस हुसैन, ट्रैफिक इंचार्ज ट्रैफिक इंचार्ज शिव शंकर मरांडी पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की धर्मपत्नी नीरू शांति भगत, संजय कुमार, सनी कुजूर, पंचायत सचिव गुहा उरांव सुजीत उरांव तोड़ार पंचायत समिति सदस्य सफरुद्दीन अंसारी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष इमरान आजाद अंसारी जवाहर बाल मंच के जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद सेन्हा अंजुमन के सदर मुख्तार अंसारी अंजुमन इस्लामिया सेरग़हातू तोड़ार के सदर शमशाद अंसारी सेक्रेटरी मकसूद अंसारी खजांची शमीम अंसारी इमरोज अंसारी नौशाद अंसारी इरशाद अंसारी गुलाब अंसारी रियाज अंसारी नसीम अंसारी याकूब अंसारी हाजी यूनुस अंसारी फहद अंसारी अरशद अंसारी इकबाल अंसारी शाहरुख डॉक्टर इमाम अंसारी सलीम अंसारी और तमाम मेंबरान और गांव के गणमान्य बड़े बुजुर्ग श्री तेजू साहू राजू साहू अनिल साहू सब ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद दी और गंगा जमुनी तहजीब का परिचय दिया।
