जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर पूरे अकीदत व एहतेराम के साथ उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के लकड़ाघाटी, रंगालिया , पलासपड़ा, भुईकुमड़ा, हकीकतपुर तसरकट्टा, रानीश्वर, सूखजोड़ा, एकत्तला, पाटजोड़, डुमरा, बासकूली, बिंदावनी आदि गांवों में मनाई गई. जहां एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. लकड़ाघाती स्थित ईदगाह में मो साविर हुसैन फैजी ने ईद-उल-फ़ित्र की नमाज़ अदा कराई. अपने खुतबे में उन्होंने ईद व पवित्र-माह-ए-रमजान की फजीलत बयान की. उन्होंने बताया कि ईद में ये अपने आप से अहद करें कि जिस तरह माह-ए-रमजान में हमने बुराइयों को त्याग कर अच्छाइयां अपनाई है, उसी तर्ज पर अपनी जिंदगी गुजारेंगे. ईद की नमाज के बाद सामूहिक दुआ ईमाम के द्वारा कराई गई. मुल्क में अमन, शांति, भाईचारा एवं तरक्की की दुआ की गई. नमाज़ के बाद लोग एक दूसरे से गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दिया. निर्धारित समय से पहले ही नमाज़ीयों का हुज़ूम ईदगाह में उमड़ पड़ा था. लोग शफो में अपनी जगह लेकर बैठ गए थे. बच्चों में ख़ास तौर पर विशेष उत्साह देखा गया. नये नये कपड़ों में सज धजकर बच्चे भी ईद कि नमाज़ अदा करने बड़ी संख्या में पोहची।
