जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला गुमला : ईद खुदा की जानिब से रोजेदारों का तोहफा: इनआम रब्बानी अमन शांति, भाईचारगी, और मीठी सेवइयों के साथ मनाई गई ईद उल फितर गुमला। ईद खुदा की जानिब से रोजेदारों की तपस्या का तोहफा है। उक्त बातें सिसई रोड स्थित ईदगाह में ऐनाम रब्बानी ने अपने तकरीर के दौरान कहीं वह ईद के अवसर पर सिसई रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज के पूर्व इमामत के कर्तव्य को निर्वाह कर रहे थे उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्यौहार है इसे आपसी सौहार्द अन्य शांति और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक सेकुलर मुल्क है जहां सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुल करते हो हर मानते हैं प्रत्येक त्यौहार में बिना भेदभाव के लोग एक दूसरे के साथ खुशियां शेयर करते हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। नमाज के बाद खुतबे का एहतमाम किया गया। खुतबे के बाद देश में अमन,शांति, भाईचारे, और खुशहाली की सामूहिक दुआएं मांगी गई इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर मुशाहिद आजमी ने अपने संबोधन में कहा कि आपका अंजुमन इस्लामिया सामाजिक कार्यों के निर्वाह में आपके सहयोग से बेहतर काम करने का प्रयास कर रही है और आपका इसमें हर तरह का साथ मिल रहा है उन्होंने इस मौके पर अंजुमन से संबंधित तमाम सभी नव पंचायत के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों तथा अपने सहयोगियों का भी शुक्रिया अदा किया साथ ही उन्होंने ईदगाह कमेटी तमाम मस्जिदों के पदाधिकारी गुमला कब्रिस्तान कमेटी और जिला प्रशासन विशेष कर पुलिस प्रशासन और नगर परिषद गुमला को भी शुक्रिया अदा किया पवित्र रमजान के मौके पर विशेष रूप से सहयोग करने वाले अंजुमन इस्लामिया के सचिव मकसूद आलम सहसचिव सरवर आलम उपाध्यक्ष हाजी सुल्तान अंसारी अफसर आलम कलीम अख्तर उर्फ कल्लन मोहम्मद हसन उर्फ लड्डन खुर्शीद मोहम्मद मेराज आलम उर्फ पप्पू इरफान अली समीम खान मोहम्मद कौसर नसीम खान मोहम्मद आरिफ उर्फ डेजी मुमताज आलम शकील खान, आदि को विशेष रूप से मुबारकबाद पेश किया जिन्होंने ईद के मौके पर अंजुमन इस्लामिया को हर क्षेत्र में अपना सहयोग दिया ईद के मौके पर गुमला शहर क्षेत्र में 14 स्थान पर ईद की नमाज अदा की गई। मदरसा इस्लामिया फेज – ए – आम में 7:00 बजे हाफिज़ रूस्तम साहब ने नमाज पढ़ाई। मस्जिद – ए – होदा में प्रातः 8:00 कारी आफ्ताव साहब ने नमाज ए ईद की इमामत की। वहीं मस्जिद रज़ा – ए – हबीब में प्रातः 7:45 बजे नमाज पढ़ी गई। जिसकी इमामत तनवीरूल हसन ने की। मस्जिद – ए – जैनब में 8:15 सुबह को कारी मसीउददीन की इमामत में नमाज़ अदा की गई। मस्ज़िद फैजान ए- रज़ा में प्रातः 8:30 बजे मौलाना अशरफ रज़ा की इमामत में ईद की नमाज पढ़ी गई। गौसिया मोती मस्ज़िद में प्रातः 8:30 बजे नमाज अदा की गई। हाफिज़ जाहिद रजा ने नमाज की इमामत कराई। कादरिया मस्ज़िद में प्रात 8:00 मुफ्ती कासीद रज़ा नईमी ने नमाज पढ़ाई। मस्ज़िद रज़ा – ए – मुस्तफा में 8:15 मौलाना शाकिर रजा नुरी ने इमामत की। मक्का मस्ज़िद में 8:30 बजे कारी शोएब आलम की इमामत में नमाज़ अदा की गई। मस्जिद गौशुलवरा में 8:00 में हाफिज़ सदाम हुसैन ने नमाज पढ़ाई। मदीना मस्ज़िद में 9:00 बजे मौलाना अबु दरदा ने इमामत की। ईदगाह में मुख्य नमाज प्रातः 9:30 मौलाना इनाम रब्बानी ने नमाज पढ़ाई। जामा मस्ज़िद में सुबह 9:00 हाफिज़ इरसाद की इमामत में नमाज़ पढ़ी गई। लोगों ने एक दुसरे को गले लगा कर ईद की बधाइयां दी। बच्चे बूढ़े सभी लोगों ने नए-नए कपड़े पहने। एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां खाई और खुशियां बांटी।2*भरनो में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर का त्योहार भरनो प्रखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद उल फितर का पर्व हर्षोल्लास, भाईचारगी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।एक महीने रोजा रखने के बाद रोजेदारों के चेहरे पर ईद के दिन खास रौनक नज़र आई। पर्व को लेकर प्रखण्ड के तमाम ईदगाहों और मस्जिदों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और निर्धारित समय के अनुसार ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। नए नए वस्त्र धारण कर बच्चे बुढ़े नवजवान बुज़र्ग ईद की नमाज अदा की। बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। नमाज के दौरान अपनी तकरीर में मौलाना हुसैन बांदवी ने कहा कि जिस तरह पूरे रमजान भर रोजा रख कर संयम बरतते हुए रमजान के महीने में अपनी जिंदगी गुजारी है,रमजान के महीने की तरह ही अन्य दिनों में जिंदगी गुजारनी है। ऐसा नही की रमजान गुजर गया और फिर से दुनिया के खुराफात में लग जाएं। जो अल्लाह को पसंद नही। नमाज के बाद नमाजियों ने अपने परवर दिगार से बरक्कत, अमन शांति और मुल्क की तरक्की के लिये दुवाएँ मांगी और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। साथ ही अपने घरों में मीठी सेवइयों का लुत्फ उठाया। मौके पर भरनो अंजुमन के सदर मो खलील,नायब सदर नूर एहसान,सेक्रेटरी मिन्हाज अख्तर,मुस्ताक आलम,शोएब अख्तर,बंटी आलम,अनवर हुसैन समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।3* कामडारा में पुरे उत्साह के साथ मनाया गया ईद का त्योहार कामडारा (गुमला): कामडारा प्रखंड में सोमवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । ईद के अवसर पर नवनुरी मस्जिद कामडारा में मौलाना रूहुल्लाह रिजवी ने नमाज पढ़ाया ! उन्होंने अपने खुतबे में कहा कि एक माह रमजान शरीफ के रोजे रखने के बाद खुशियों के ईनाम के तोहफे के रूप में ईद मनायी जाती है ! यह एक ऐसा दिन होता है जहां लोग एक दुसरे की सभी गलतियां को भूल आपस में गले मिलकर खुशियां मनाते हैं ! इसलिए हमें चाहिए कि सभी गिले शिकवे छोड़ ईद की खुशियां मनायें ! ईद के अवसर पर बड़े बच्चों सबों में काफी उत्साह का माहौल था ! लोग नये कपड़े पहन सुरमे इत्र व टोपी लगा कर काफी खुश आ रहे थे ! अमन चैन व मुल्क की तरक्की व आपसी भाईचारे बरकरार रहने की दुआ भी मांगी गई ! सभी ईद की नमाज व सलाम पढ़ने के बाद एक दुसरे से गले मिल ईद पर्व की मुबारकबाद दी और लजीज सेवईयां का लुत्फ उठाया ! प्रखंड में ईद का पर्व शांतिपूर्ण व उत्साह के वातावरण में मनाया गया ! मौके पर सदर मो. अलाउद्दीन खान, पप्पू खान, हुसैन खान, शारिक खान, रिजवान आलम, नसीम अंसारी, अफरोज खान, फिरोज हुसैन, इमरोज हुसैन, अजमेर खान समेत अंजुमन इस्लामिया व नवजवान कमिटी के लोग मौजूद थे !4* बसिया में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्योहार बसिया (गुमला): बसिया प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद उल फितर का पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बसिया स्थित अक्सा ईदगाह में 8.30 बजे हाजी कलीम अहम की अगुवाई में ईद की विशेष नमाज अदा की गयी ।वही नूरी मस्जिद किन्दिरकेला में मौलाना आलमगीर रिजवी की अगवाई में 8.30 बजे ईद की नमाज अदा की गई।साथ ही क्षेत्र में अमन चैन की दुआ मांगी गयी। नमाज के बाद लोगों ने एक दुसरे से गले मिले व मिठी सेवईयां से एक दुजे का मुंह मीठा कराया, साथ ही गांव में बड़े प्रबूद्ध लोगों से मिलकर भाईचारा का मिशाल कायम किया व भेंट में सेवईयां भी बांटी गयी। मौके पर अलीम खान, सतार खान,मुंतजिर खान, मुबारक खान, शेरशाह खान, नजमुद्दीन खान, इजहरुल खान,बादशाह खान,वकील, असरार,बाजिद,तहसीन,समसाद,यूसुफ, यूनुस, जावेद,अफरोज, मकसूद सहित कई लोग उपस्थित थे।

कमडारा में ईद नमाज के बाद अमन वा शांति के लिए दुआ करते मुस्लिम भाई

भरनो ईद नमाज के बाद आपसी भाईसाथ के साथ भरनो थाना प्रभारी ने भी ईद कि दि मुबारकबाद

गुमला में ईद का नमाज अदा करते हुए मुस्लिम भाई ,

बसिया में ईद नमाज के बद एक दुसरे को लगाते मुस्लिम भाई

