Search
Close this search box.

जसकुटी के झाड़ी से महिला का कंकाल शव बरामद छानबीन जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल,संवाददाता, तालझारी थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ और बोरियों के बीच जसकुटी झाड़ी में मंगलवार को शाम को एक महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई शव की स्थिति क्षत विक्षत थी जिससे यह स्पष्ट होता है। कि महिला के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार की गई थी पुलिस ने शव के पास से एक बैक का पासबुक महिला का काला रंग का चप्पल साइड बेग भी बरामद किया जिसे मृतका की पहचान की संभावनाएं मजबूत हो गई है। सूत्रों के अनुसार शव कम से कम 13 से 14 दिन पुराना है यही वह समयावधि है। जब राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट मलाईटोला निवासी नित्यानंद कर्मकार ने अपनी पत्नी रितु देवी का अपहरण की शिकायत 8 अप्रैल को थाना में दर्ज कराई थी उन्हें अपने आवेदन में स्पष्ट रूप से गणेश शाह नामक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़िता पति नित्यानंद कर्मकार ने आवेदन में लिखा था कि उनकी पत्नी रितु देवी 7 अप्रैल की सुबह लालमाटी स्थित एसबीआई बैंक जाने के बात कह कर घर से निकली थी लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी उन्हें बताया था की पत्नी का मोबाइल फोन बंद आ रहा था मैं लगातार खोजने के बाद भी वह नहीं मिली थी आवेदन में यह भी उल्लेख था कि एक स्थानीय व्यक्ति की डुमरी निवासी गणेश शाह कई महीना से उनकी पत्नी पर बुरी नजर रखे हुए थे पत्नी ने इस बात का भी जानकारी पहले ही पति को दे दी थी और पति ने आरोपी को समझाया भी था इसके बावजूद महिला अचानक गायब हो गई पति तभी आंदेशा जताया था कि गणेश ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत उनकी पत्नी का अपहरण किया और उसकी जान व इज्जत दोनो खतरे में है। जिस प्रकार शव जंगल में फेंका गया है और जिस हालत में मिला है उसे यह मामला जो सुनियोजित हत्या और संभवतः दुष्कर्म का प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी पुलिस ने अब इस मामले की जांच तेज कर दी घटनास्थल में पहुंचकर कर चार थाना की पुलिस जांच कर रही है।

और पढ़ें