रिम्स के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ तारिक जमील के क्लिनिक का उद्घाटन ताज मेडिकल में अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने किया । स्वास्थ्य के छेत्र में सिमडेगा जिला को सुविधा उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य:रावेल लकड़ा।
सिमडेगा में छोटानागपुर कल्याण निकेतन द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय पखवाड़ा मनाया गया ।