लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ तथा सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक

जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

दुमका। समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक की गयी।
बैठक में उन्होंने लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूरा करने तथा निर्वाचन से संबंधित सभी रिपोर्ट जल्द से जल्द समर्पित करने का निदेश दिया।उन्होंने कहा कि संवेदनशील तथा अति संवेदनशील मतदान केंद्र की मैपिंग कर जल्द से जल्द रिपोर्ट समर्पित करें।
उन्होंने कहा कि प्राप्त निदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधा होना अनिवार्य है।जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बिजली,पानी, शौचालय, रैंप तथा पर्याप्त सांख्य में फर्नीचर उपलब्ध रहे इसे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करें।मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर न्यूनतम मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करें ताकि मतदाताओं तथा मतदान दल को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।मतदान केंद्र पर बिजली से चलने वाले सभी उपकरण यथा पंखा, बल्ब चालू अवस्था मे रहे इसे सुनिश्चित करें।किसी प्रकार की कोई कमी दिखे तो तुरंत दुरुस्त कर लें।उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी मतदान केंद्र पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं का आभाव नहीं रहे इसे सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि अगर किसी भी मतदान केंद्र को बदलने तथा रिलोकेशन करने की आवश्यकता है तो राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संबंधित प्रस्ताव जल्द से जल्द समर्पित करें।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों यथा सरैयाहाट,रानेश्वर एवं शिकारीपाड़ा में जल्द से जल्द चेक पोस्ट बनाये जाएं।उक्त चेकपोस्ट पर 24×7 पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाय एवं उक्त चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जाय।चेकपोस्ट पर वेब कास्टिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने निदेश दिया कि बीडीओ,सीओ एवं डीएसपी बैठक कर सुरक्षा बल के प्रतिनियुक्ति से संबंधित योजना तैयार कर लें।बाहर से आने वाले सुरक्षा बल के जवानों के आवासन सहित अन्य व्यवस्थाओं की सभी आवश्यक तैयारी कर ली जाय।
बैठक में पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त आदि उपस्थित थे।

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

8 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

8 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

8 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

8 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

8 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

9 hours ago