सीसिलिया सोरेन की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

हाबिल हेम्बरम जागता झारखंड दुमका ब्यूरो

दुमका। दिनांक 5 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को दुमका के श्रेया बड़ा स्थित संस्कृति कर्मी बबीता मुर्मू के आवास पर स्व सिसिलिया सोरेन की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
वरिष्ठ संताली कलाकार बबीता मुर्मू ने बताया कि पिछले 26 सितंबर को सिसिलिया सोरेन अचानक तबियत बिगड़ गई और उनका देहांत हो गया। परिवार के लोगों का कहना है कि युवा कलाकारा सिसिलिया सोरेन कुछ दिनों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं। उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं संताली गायन के क्षेत्र में उन्होंने दुमका में अपनी पहचान बनाई थी।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित मृतक की बड़ी बहन कारमेला सोरेन ने कहा कि सिसीलिया सोरेन जिला स्तर व राजकीय स्तर पर कई कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दे चुकी थी। वर्षों से वह दुमका में कला संस्कृति का एक जाना पहचाना नाम थी । पिछले दिनों हिजला मेला महोत्सव में उसने अपने संथाली कलादल के साथ बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था, जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। बीते श्रावण महोत्सव में भी उसने अपने ग्रुप के साथ बहुत अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया था। किंतु दुर्भाग्य वश वह गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई और बहुत ही कम उम्र में सिसिलिया सोरेन अचानक इस दुनिया से चली गई। उसका जाना कला संस्कृति के क्षेत्र में घोर क्षति है।
उपस्थित युवा कलाकार सोम टुडू ने कहा कि सिसीलिया सोरेन का जाना बहुत ही दुखद घटना है। सही इलाज के अभाव में दीदी का जाना बहुत दुखद है। अगर उन्हें समय पर उनके कार्यक्रम का भुगतान किया जाता तो वह अपना इलाज अच्छे से करा सकती। संताली आदिवासी कला संस्कृति के क्षेत्र में वह एक प्रमुख नाम थी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द हिजला मेला एवं श्रावण महोत्सव 2023 के उसके बकाया भुगतान को दे देना चाहिए जिससे कि उसका अंतिम कर्म तरीके से हो सके।
मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला कला संस्कृति संघ के कोषाध्यक्ष मधुर सिंह ने कहा कि युवा नेत्री के जाने से दुमका कलाकार समुदाय में काफी शोक है। वो एक महान कलाकार थीं जिन्होंने बड़ी परिश्रम से ग्रामीण कलाकारों को एकजुट कर समय समय पर उन्हें मंच प्रदान किया।
श्रद्धांजलि सभा में उनके परिजन एवं पारिवारिक मित्रों के साथ उनकी बेटी अनुप्रिया टुडू, दीपिका पावरिया, एनतातूस सोरेन, डेबिट सोरेन,मगदालिना टुडू, बबीता मुर्मू, मधुर सिंह, उनकी बड़ी बहन कार्मेला सोरेन, ऋतुराज कश्यप, सोम टुडू आदि उपस्थित थे।
अंत में उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर पुण्य आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

8 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

8 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

8 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

8 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

8 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

9 hours ago