आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुँचकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया

0


जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका

शिकारीपाड़ा प्रखंड के खाडुकदमा में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में पहुँचकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने सखी मंडल के दीदियों को 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया एवं झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं छात्रों के बीच साईकल का वितरण किया।

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आपकी समस्याओं को दूर करने के लिए ही सरकार आपके द्वार पर आयी है।अपने समस्याओं से संबंधित आवेदन स्टॉल पर जमा करें एवं पावती निश्चित रूप से प्राप्त कर लें ताकि भविष्य में आवेदन की ट्रैकिंग आसानी से की जा सके।उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की बच्चियां भी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।राज्य सरकार ने उम्र को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया है।18 वर्ष के बच्चियां भी इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लाभुकों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे थे। मौके पर बीडीओ एजाज आलम, सीओ कपिल देव ठाकुर,झा मू मो केन्द्रीय समिति सदस्य सह नेता आलोक कुमार सोरेन, झा मु मो प्रखंड अध्यक्ष चुंडा हेंब्रम, प्रखंड तथा जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। झा मू मो कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here