अम्बेडकर जी के विचारों का अनुसरण कर हो सकेगा समाजोत्थान : रजनीश ।

0

विनोद कुमार तिवारी जिला संवाददाता गोंडा

कटरा बाजार / गोण्डा । डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
विकास खण्ड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे बहोरी में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर रैली , भाषण एवं संगोष्ठी का आयोजन कर उनके जीवन शैली पर चर्चा की गई । कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रधान चुनमुन पासवान एवं विशिष्ट अतिथि यूथ क्लब अध्यक्ष रजनीश शुक्ला ने अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । युवा नेता अमर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि डॉ अम्बेडकर जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं अशिक्षा को दूर करने के लिए निचले तबके से आगे आकर पूरे देश को अपना संविधान दिया ।कार्यक्रम का सम्बोधन करते हुए यूथ क्लब अध्यक्ष रजनीश शुक्ला ने कहा कि अम्बेडकर जी द्वारा कहे गए कथन “एक रोटी कम खाओ परंतु अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दो” का अनुसरण कर समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही ।क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजनी तिवारी ने कहा कि डॉ अम्बेडकर जी सदैव समाज में व्याप्त बुराइयों के लिए संघर्ष करने तथा पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर उन्हें सामान्य स्थिति में लाने के लिए प्रयासरत रहे ।जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नही है , जरूरत है तो बस उसे उचित मार्गदर्शन देकर आगे लाने की । डॉ अम्बेडकर जी ने समाज को समता के भाव से लाने के लिए संघर्ष किया । उन्होंने आज़ाद भारत को अपना संविधान दिया । जिससे प्रत्येक वर्ग विकास की ओर अग्रसर हो सके ।
कार्यक्रम में डॉ० सुशील मिश्रा , घनश्याम मिश्रा , आशीष सिंह , नानबाबू , किशुन देव मिश्रा , शिवकुमार चौहान , भुसैली प्रजापति , रोहित सिंह , दिनेश , मुरली पासवान , राम शब्द , राम दुलारे गौतम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here