हनवारा में दो अलग अलग घटनाओं में चार व्यक्ति घायल।

जागता झारखंड संवाददाता गोड्डा/हनवारा शमीम अहसन

गुरुवार को हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर के समीप महागामा की ओर से तेज गति से आ रही एलपी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पाकुड़ जिले के मानिकपाड़ा गांव निवासी इस्माइल शेख के 20 वर्षीय पुत्र रहमत अली बुरी तरह से घायल हो गया। ट्रक चालक दुर्घटना होने के बाद भागने का प्रयास करने लगा लेकिन हनवारा बैरियर के समीप हनवारा पुलिस बल के द्वारा जब्त कर लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही हनवारा थाना के पुलिस बल घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए तुरंत बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल नरैनी ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास में ये खबर आग की तरह फ़ैल गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर के समीप चाय दुकान में रहमत अली चाय पीने जा रहे थे। जैसे ही चाय दुकान के समीप पहुंचे ही थे कि तेज गति में विपरीत दिशा महागामा की ओर से आ रही एलपी ट्रक ( बीआर 39 पी 1622) की चपेट में आ जाने से बाइक पर सवार रहमत अली बुरी तरह घायल हो गया। रहमत अली का सिर फट गया था और खून बंद ही नहीं हो रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया और आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और निजी अस्पताल नरैनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने रहमत अली का स्थिति काफी नाजुक बताया उन्होंने कहा की इसको बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया गया है। बताया जाता है की रहमत अली खैराटीकर के समीप ही भाड़े पर कमरे ले कर कपड़ा फेरी का काम किया करता था और प्रतिदिन के तरह गुरुवार को भी चाय की दुकान पर चाय पीने जा रहा था लेकिन दुर्घटना ग्रस्त हो जाने के उनकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है।

इधर हनवारा थाना क्षेत्र के इमली बांध के समीप ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गया जिससे एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हनवारा थाना के पुलिस बल पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल नरैनी ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार हो कर महियामा बिहार निवासी 65 वर्षीय बीबी चुन्नी खातून एवं एक व्यक्ति बैठकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रहे थे जैसे ही इमली बांध के समीप पहुंचे तो बाइक पर सवार विपरीत दिशा से आ रहे थे और उनकी बाइक काफी तेज गति से आ रही थी जैसे ही ऑटो के समीप पहुंचे तो उसका संतुलन बिगड़ गया और ऑटो में धक्का मार दिया। खबर लिखने तक बाइक सवार नाम पता नही चल पाया है सभी घायलों का स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। हालांकि बाइक और ऑटो को हनवारा पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Recent Posts

एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान ,

मनाया गया । उत्साहपूर्वक,सभी कर्मचारियों ने एक साथ स्वच्छता शपथ ग्रहण लिया एनटीपीसी में एक पेड़… Read More

7 hours ago

भागलपुर से जागता झारखंड संवाददाता सैयद रियाज अहमद भागलपुर 18 सितम्बर 2024, खेल विभाग, बिहार… Read More

7 hours ago

डुमरी में लगातार हो रही वारिश के कारण दर्जनों घर हुए ध्वस्त।

जागता झारखंड संवाददाता विक्की कुमार चैनपुर/गुमलाडुमरी (गुमला)। डुमरी प्रखंड के खेतली, मझगांव,उदनी सहित कई ग्राम… Read More

7 hours ago

भारी बारिश ने मचाई तबाही

जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहारचंदवा । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश… Read More

7 hours ago

ट्रक व टोटो के बीच आमने सामने टक्कर से टोटो चालक सहित यात्री जख्मी

जागता झारखण्ड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) पाकुड़िया से दुमका जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ पर  बालको गांव… Read More

7 hours ago

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम को लेकर बैठक  हुई

जागता झारखण्ड संवाददाता पिंटू कुमार मंडल हिरणपुर (पाकुड): राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर बुधवार… Read More

7 hours ago