दो शातिर चोर को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.

1जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला,

10.03.2024 को समय करीब 12.45 बजे थाना में सूचना प्राप्त हुआ की गुमला शहर के टॉवर चौक के पास दो अपराधी अवैध हथियार के साथ घुम रहे हैं। सूचना का सत्यापन हेतु गुमला थाना पुलिस दल वहाँ पहुँचा तो अपराधी पुलिस दल को देखरक मोटरसाईकिल बजाज पल्सर रजि० न०- JH08H-2250 से पंजाबी गली की और भागने लगे जिसे पीछा कर के खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो अपराधी अपना मोटरसाईकिल छोड़ कर भागने लगे, झिना-झपटी में एक अपराधी के कन्धे में लटका हुआ गहरा हरा रंग का छोटा थैला पुलिस के हाथ में आ गया तथा एक अपराधी का छोटा मोबाईल वहीं पर सड़क में गिर गया परन्तु मोटरसाईकिल छोड़कर दोनों अपराधी भागने में सफल रहे। उक्त थैला को जब खोल कर देखा गया तो उसके अन्दर दो देशी कट्टा बरामद हुआ अपराधी द्वारा छोडे गये दोनों देशी कट्टा, थैला, मोबाईल, मोटरसाईकिल को विधिवत पुलिस दल द्वारा जप्त किया गया तत्पश्चात अपराधी को खोजने के लिए पुलिस दल कई टीम बनाकर शहर में फैल गई इस क्रम में वृन्दा नगरटोली के पास बाईपास सड़क पर दोनों भागे हुए अपराधियों में से एक पैदल जाता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस दल को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस दल द्वारा खदैड़कर पकड़ा गया पकड़ाये हुए अपराधी से उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम पता रिजवान आलम उम्र करीब 25 वर्ष पे० अजमत मिया सा० टोटो थाना व जिला गुमला बताया। आगे पुछने पर उसने अपने भागे हुए साथी का नाम संजय उराँव उम्र करीब 28 वर्ष पे० घुटन उराँव पता टगरीया खिजूर टोली थाना पोलकोट जिला गुमला बताया तथा मोटरसाईकिल मालिक का नाम विजय उराँव उम्र 21 वर्ष पे० घुटन उराँव पता टंगरीया खिजूर टोली थाना पोलकोट जिला गुमला बताया जो संजय उराँव का छोटा भाई है तथा यह भी इस घटना में शामिल है । जिसके बाद गिरफ्तारी के नियमों का पालन करते हुए रिजवान आलम उम्र करीब 25 वर्ष पे0 अजमल मिया सा० टोटो थाना व जिला गुमला को विधिवत गिरफ्तार किया गया? तथा वहाँ से थाना लेकर आया गया। रिजवान की गिरफ्तारी के करीब दो घंटे बाद मोटरसाईकिल का मालिक विजय उराँव नाटकीय ढंग से मनगढंत कहानी बनाते हुए अपना मोटरसाईकिल चोरी हो जाने का झुठा आवेदन थाना पर देने आया। जिसे थाना पर गिरफ्तारी का नियमों का पालन करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस कांड में शामिल (1) रिजवान आलम उम्र करीब 25 वर्ष पे० अजमत मिया सा० टोटो थाना व जिला गुमला एवं (2) नाम संजय उरॉव उम्र करीब 28 वर्ष पे० घुटन उराँव पता टंगरीया खिजूर टोली थाना पोलकोट जिला गुमला पूर्व में भी जेल जा चुका है इनका पूर्व से भी अपराधिक इतिहास है। इस घटना में शामिल अपराधी गुमला शहर अन्तर्गत लुट की घटना को अंजाम देने के फिराक में थे जिसे पुलिस की तत्परता से विफल कर दिया गया।

अपराधिक इतिहासः- (1) रिजवान- गुमला थाना कांड सं0-306/17 दिनांक-13.11.17, धाराः- 392 भा०द०वि०

(2) संजय उराँव-(क) गुमला थाना कांड सं0- 306/17 दिनांक-13.11.17, धाराः- 392 भा०द० वि०

(ख) गुमला थाना कांड सं0- 309/17, दिनांक: 17.11.17 धाराः 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट

बरामद सामानः- (1) एक सिल्वर रंग का देशी कट्टा जिसका बैरल की लम्बाई करीब 15 cm । (2) एक सिल्वर रंग का देशी कट्टा जिसका बैरल की लम्बाई करीब 13 cm ।

(3) एक ACE कम्पनी का कीपैड मोबाईल।

(4) एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल रजि० नं0- JH08H-22501

(5) एक गहरा हरा रंग का छोटा बैग जिस पर पीला रंग से w अंकित ।

(6) रीयल मी कम्पनी का चमकीला बैंगनी रंग का मोबाईल ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस दल (1) पु०नि० सह थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत

(

2) पु०अ०नि० मुनेश तिवारी

(3) पु०अ०नि० शंकर लकड़ा

4) पु० अ०नि० अंकित राज (

(5) पु० अ०नि० योगेश कुमार यादव

(6) हव० नामजद सामद

(7) हव0 रामधन उराँव

(8) हव० जय शंकर

(9) आ0 107 सुनिल कुमार

शहजाद अनवर गुमला,

. ताला तोड़कर चोरी करने वाला एक चोर गिरफ्तार भेजा गया जय बाकी की तलाश जारी

-25.02.2024 को करमडीपा में व्यापारी मोहन जयसवाल उम्र 50 वर्ष पिता स्व० प्रशन साहू ग्राम उर्मी थाना व जिला गुमला के दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था इस चोरी में बदाम, मडुवा, धान एवं नगद 15000 हजार रूपये की चोरी कर ले जाया गया था इस काड अनुसंधान के क्रम में गुप्तचर तैनात किया गया। गुमचर के माध्यम से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम छोटा अम्बोवा टोगरीटोली के मोजामील असारी उर्फ याकुब उम्र 26 वर्ष पे० मो० लतीफ असारी एवं उसके अन्य साथियों के द्वारा मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया है अगर मोजामिल असारी से सख्ती से पूछ- ताछ किया जाय तो घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है। गुप्तचर के माध्यम से प्राप्त सूचना का सत्यापन हेतु पु०नि० सह थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी दल के द्वारा दिनाक 10:03.2024 को ग्राम छोटा अम्बोवा टोगरीटोली के मोजामील अंसारी उर्फ याकुब उम्र 26 वर्ष पे० मो० लतीफ असारी के घर पर छापामारी किया गया छापामारी के क्रम में मोजामिल अंसारी अपने घर पर पाया गया जहाँ उससे सख्ती से पुछ-ताछ करने पर उसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया तथा इस कांड में शामिल अपने सभी साथियों का नाम बता दिया आगे पुछने पर मोजामिल अंसारी के द्वारा बताया गया कि इस घटना में शामिल इसके गैंग के लोगों द्वारा लोहरदगा जिला, गुमला जिला, तथा राँची जिला के विभिन्न स्थानों पर दुकान का शटर तौड़कर धान चावल का चोरी किया गया है। इसके गैंग के कुछ सदस्यों को राँची जिला के चान्हो थाना द्वारा कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया तथा इस घटना प्रयुक्त पीकअप भेन को भी चान्हो थाना द्वारा जप्त किया गया है। जिसके बाद मोजामिल असारी के घर से चोरी करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला शटर तथा ताला तोडने का औजार को बरामद किया गया जिसके बाद गिरफ्तारी के नियमों का पालन करते हुए मोजामिल अंसारी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा थाना लेकर आया गया। इस गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी जेल से बाहर है जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा हर सम्भव प्रयास करते हुए लगातार छापामारी किया जा रहा है।

अपराधिक इतिहासः-

बरामद सामानः- (1) ताला एवं दुकान का शटर तोड़ने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला लोहे का औजार। (2) एक नोकिया कम्पनी का काला रंग का मोबाईल

छापामारी दल में शामिल पुलिस दल (1) पु०नि० सह थाना प्रभारी देवेश कुमार भगत (2) पु०अ०नि० मुनेश तिवारी

(3) स०अ०नि० धन्नजय सिहं (4) पु० अ०नि० अंकित राज (5) हव0 नामजन सामद (6) हव0 रामधन उराँव (7) हवा0 जय शंकर (8) आ0 107 सुनिल कुमार

Recent Posts

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

6 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

6 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

6 hours ago

कम्प्यूटर कक्ष का ताला तोड़कर चोरों ने कम्प्यूटर सेट का सामान की चोरी

जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़िया (पाकुड़) थाना क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पलियादाहा में कम्प्यूटर कक्ष… Read More

6 hours ago

बस और टेम्पू के टक्कर से टेम्पू सवार घायल,प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया पाकुड़ रेफर

जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़।थाना क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा हिरणपुर मुख्य सड़क नवाडीह के समीप गुरुवार… Read More

6 hours ago

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल

नाबालिक युवती से दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल जागता झारखंड संवाददाता लिट्टीपाड़ा /पाकुड़। नाबालिक… Read More

7 hours ago