गुमला हर्ष वूल्हास के साथ गुमला शहर के विभिन्न मस्जिदों में और ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई.

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला


सिसई रोड स्थित ईदगाह में 8:30 बजे मौलाना इनाम रब्बानी जामा मस्जिद के इमाम ने नमाज पढ़ाई इस मौके पर उन्होंने कहा की हम सभी ने बड़ी एतराम के साथ पूरे रमजान के रोजे रखे तरावी की नमाज अदा की साथ ही गरीब बेसहारा लोगों को भी ईद की खुशी में शामिल किया मदद किया इसका अजर अल्लाह देने वाला है हम सब अल्लाह के नाम पर भूखे प्यासे रहकर जिस तरह से बुराई से बचते रहे नेकी के तरफ लग रहे उसी का इनाम अल्लाह ने हमें ईद का त्यौहार दिया है हम सब आपस में मोती की तरह इत्तिहद इत्तेफाक के साथ आगे की जिंदगी किसी तरह का भी बड़गुमानी को हटाकर इनाम के साथ और प्यारे रसूल के सच्चे आशिक बनकर मस्जिदों को आबाद रखें उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंजुमन इस्लामिया गुमला और उसकी कमेटी ने कामों को अंजाम दे रखा है इससे आवाम में खुशी देखी जा रही है मौजूदा अंजुमन सभी पंचायत अंजुमन से मुंसालिक कमेटियों को मजबूती करने में पूरी तरह से लग चुकी है और जिसका नतीजा है आवाम बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है स्मोक पर अंजुमन इस्लामिया के सदर ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी काम आप लोगों को देखने को मिल रहा है इसमें आप अवाम का बहुत मदद मिल रहा है जिससे अंजुमन इस्लामिया को नई ऊर्जा मिल रही है अंजुमन इस्लामिया हर वैसे काम को अंजाम देगी जिस काम का भला होगा खासकर समाज में फैलने वाली बुराई को मजबूती के साथ रोकेगी और शिक्षा पर खास ध्यान रखा जाएगा बहुत जल्द सारी कमिटी बना दी जाएगी ताकि लोगों को परेशानी ना हो अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी मकसूद आलम ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया का अहमद और खर्च आप लोगों के सामने आईने की तरह रखा जा रहा है और 1 साल होने के बाद वादे के मुताबिक अंजुमन इस्लामिया अपना रिपोर्ट कार्ड आवाम के सामने रखेगी इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम धर्म अनुयाई अपने-अपने सहुलत के मुताबिक शहर के विभिन्न मस्जिदों में जिसमें मोती मस्जिद मदीना मस्जिद जैनब मस्जिद कादरिया मस्जिद मस्जिद रजा ए हबीब मस्जिद गौशलवारा मस्जिद रजा है मुस्तफा मदरसा इस्लामिया फैज़ ए आम सिसई रोड गुमला में भी श्रद्धापूर्वक नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया ईद को लेकर मुस्लिम महलों में काफी चहल-पहल खासकर बच्चों में उत्साह देखा गया अंजुमन इस्लामिया गुमला के द्वारा ईदगाह को तथा विभिन्न मस्जिदों को आकर्षक तरीकों से सजाया गया था
गुमला में सुबह 7:00 से ही ईद की नमाज शुरू हो गई थी जब के जामा मस्जिद गुमला में अंतिम में 9:30 बजे काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा किया शहर के लगभग तेरा स्थान पर ईद की नमाज पढ़ी गई और देश मैं अमन और शांति के लिए विशेष दुआ किए गए नमाज के बाद मुस्लिम भाई अपने पुरखों तथा मृत्यु हुए व्यक्तियों के नाम पर कब्रिस्तान में जाकर फातिहा पढ़े अंजुमन के सदर ने सभी को मुबारकबाद पेश करते हुए अंजुमन इस्लामिया को आगे भी मदद करने की अपील किया अंजुमन की तरफ से गरीब लोगों को वस्त्र तथा पैसा देकर उन्हें भी ईद की खुशी में शामिल की इतना ही नहीं गुमला के जेल में बंदी कैदियों के लिए सेवई टोपी इत्र फल आदि का भी व्यवस्था किया गया था गुमला के सभी मस्जिद कमेटी ईदगाह कमेटी अंजुमन इस्लामिया कार्यकारिणी समिति के सदस्यों खासकर अंजुमन इस्लामिया के सचिव मकसूद आलम मोहम्मद लड्डन नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर उर्फ कल्लन रियाज अनवर अफसर आलम, नसीम खान, वसीम अहमद ,सुल्तान अंसारी खुर्शीद आलम उर्फ पप्पू, मास्टर सरवर आलम, नौशाद अंसारी नायर जावेद मोहम्मद कौसर ,आजाद खान मोहम्मद बंटी शहजाद अनवर ,समीम खान सरवर आलम मोहम्मद बन्नू मोहम्मद आरिफ उर्फ डेजी मोहम्मद शहाबुद्दीन जुबेर आलम मोहम्मद इरफान अब्दुल रहमान मजहर खान शाहजहां अंसारी शकील खान मोहम्मद इरफान अली वसीम अहमद आरिफ अंसारी हाजी आजाद, आसिफ खान नसीम खलीफा मोहम्मद पन्नू मोहम्मद तौफीक मोहम्मद आलम अनवर खान मोहम्मद आफताब आलम उर्फ नेपाली मिस्टर भाई काकू भाई मोहम्मद जबीउल्ला तौसीफ खान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Recent Posts

नाला एवं चकनयापाड़ा में वार्षिक आमसभा आयोजित,मौजूद रहे विधानसभा अध्यक्ष

जागता झारखंड ब्यूरो संतोष कुमार जामताड़ा:- ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार आजीविका महिला संकुल स्तरीय… Read More

11 hours ago

परिवर्तन संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर भाजपा की हुई बैठक

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका:- विधानसभा चुनाव की तैयारी के साथ साथ झारखंड सरकार को… Read More

11 hours ago

करमाटांड़ आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक  स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा आयोजन किया गया

करमाटांड़ जागता झारखंड संवाददाता अशोक कुमार मंडल:- आज करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन में… Read More

11 hours ago

जर्मन हैंगर पंडाल खोलने के दौरान लौहे का पीलर गिरने से एक मजदूर हुआ घायल

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा):- शुक्रवार को धेनुकडीह विधालय मैदान के समीप बीते दिनों आयोजित… Read More

11 hours ago

डुगरूपाडा मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ फाईनल मैच, विस अध्यक्ष ने दोनों टीमों को किया पुरस्कृत आई

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा):- कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत डुगरूपाड़ा मैदान में  शुक्रवार को… Read More

11 hours ago

बाबूपुर पंचायत भवन में पांच दिवसीय सब्जी एंव उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

मोहन मंडल जागता झारखंड कुंडहित(जामताड़ा): शुक्रवार को कुंडहित प्रखंड स्थित बाबुपुर पंचायत भवन में जिला… Read More

11 hours ago