शिक्षा विभाग अंर्तगत बी.आर.पी एवं सी.आर.पी. के द्वारा विद्यालयों के जांच संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा के क्रम में पाया की नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है।

शहजाद अनवर गुमला।

जिला स्थापना समिति, शिक्षा समिति , अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न, बैठक में लिए गए कई निर्णय

उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्थापना समिति सह जिला शिक्षा स्थापना समिति सह जिला अनुकंपा समिति की बैठक की गई।

बैठक में सामान्य अनुकंपा , उग्रवादी हिंसा,एम.एस.सी.पी.एस के तहत विभिन्न कार्यालयों से प्राप्त अनुशंसा सहित विभागवार बिंदुओं पर आवश्यक निर्णय लिया गया।

शिक्षा विभाग अंर्तगत बी.आर.पी एवं सी.आर.पी. के द्वारा विद्यालयों के जांच संबंधित बिंदुओं पर समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किसी भी बीआरपी एवं सी.आर.पी द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में उपयुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी बीआरपी एवं सीआरपी के द्वारा विगत एक वर्ष में किए गए निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन एवं उप प्रतिवेदन के आधार पर कृत कार्यवाही की सूचना अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करने का निर्देश दिया साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा अब तक कितने विद्यालयो का निरीक्षण किया गया है तथा निरीक्षण में पाई गई त्रुटियों के निस्पदान हेतु क्या कार्यवाही की गई है इसका भी प्रतिवेदन समर्पित करने की बात कही।

शिक्षकों के प्रोन्नति से संबंधित मामले में विगत बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं करने के संबंध में संबंधित कर्मी को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध किए गए कार्यवाही से संबंधित प्रस्ताव 1 सप्ताह के अंदर संचिका के माध्यम से उपस्थापित करने का निर्देश दिया । जिला शिक्षा स्थापना समिति द्वारा जिला शिक्षा स्थापना के संबंधित बिंदुओं पर विमर्श के दौरान प्राथमिक शिक्षकों टीजीटी शिक्षकों के सेवा संपुष्टि संबंधित मामलों पर विचार करते हुए टीजीटी शिक्षकों के कुल 6 मामलों की स्वीकृति प्रदान की गई। वही 8 प्राथमिक शिक्षकों की सेवा संपुष्टि संबंधित मामलों के संबंध में निर्देशित किया गया कि प्रशासनिक अधिकारी गुमला अपने स्तर से सेवा पुस्तों की जांच करते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्थापना से संबंधित सभी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु क्या कार्यवाही संभव है इस संबंध में प्रस्ताव के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

सामान्य अनुकंपा के आधार पर प्राप्त 6 प्रतिवेदनों पर स्वीकृति प्रदान करते हुए आवेदकों की वांछित अहर्ता के अनुसार विभिन्न वर्गों के पद पर नियुक्ति हेतु निर्णय लिया गया। वहीं 4 उग्रवादी हिंसा में मृत्तकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के मामलों पर विचारोपरांत निर्णय लेते हुए अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

प्रोन्नति अंतर्गत 3 मामलों पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें निशान मिंज, विनोद बड़ाइक , वाल्टर डुंगडुंग के प्रोन्नति हेतु आवेदन प्राप्त थे। जिसके लिए उपायुक्त द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

कार्यालय अधीक्षक ,गुमला एवं प्रशासी अधिकारी ,गुमला के पद पर दी गई प्रोन्नति की तिथि में संशोधित हेतु 2 मामले आए जिसपर उपायुक्त ने दोनो कर्मियों के सेवासंपुष्टि के साथ संचिका में उपस्थापीत करने का निर्देश दिया।

अन्यान्य अंतर्गत 7 मामलों पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें उ. व. लिपिक , अनुमंडल कार्यालय , गुमला द्वारा नियुक्ति तिथि से प्रदत्त वेतनमान में प्रतिस्थापित करने हेतु अभियावेदन समर्पित की गई थी जिसपर निर्णय लिया गया कि विभागीय पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी गुमला से मंतव्य प्राप्त कर अगली बैठक में इसपर विचार किए जाएंगे।निपुणता लकड़ा एवं अन्य नी. व. लिपिकों के द्वारा कार्मिक ,प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड रांची के अधिसूचना के प्रोन्नति के लिए न्यूनतम अर्हता सेवा अवधि के आलोक में प्रोन्नति देने हेतु आवेदन प्राप्त थे जिसपर उपायुक्त ने 5 अधिकारियों की टीम का गठन करते हुए उसपर मंतव्य देते हुए निर्णय लेने का निर्देश दिया। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया।

इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता , एसडीओ सदर, सिविल सर्जन , जिला स्थापना पदाधिकारी , कार्यालय अधीक्षक स्थापना शाखा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Recent Posts

चतरा स्वास्थ्य विभाग के एक तरफा कार्रवाई घिरा विवादों में, आरबी हॉस्पिटल आया सुर्खियां में

चतरा में कई हॉस्पिटल नियम विरूद्ध संचालित, स्वास्थ्य विभाग की खानापूर्ति व कार्रवाई का आरोप… Read More

3 mins ago

4 ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर जागरूक हेतु किया गया रवाना

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरोचतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड,… Read More

21 mins ago

लावालौंग में पोस्ता व गांजा की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो चतरा : जिला के लावालौंग ब्लॉक में किसी… Read More

40 mins ago

मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का घर,परिवार हुआ बेघर

जागता झारखंड संवाददाता बिकाश कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के ढेबो गांव… Read More

1 hour ago

डुको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो:- घाघरा प्रखंड के डुको पंचायत में गुरुवार को आपकी… Read More

3 hours ago

सिमडेगा के कोलेबिरा प्रखंड में कौशल विकास संस्थानों का निरीक्षण, मुख्यमंत्री सारथी योजना की प्रगति का जायजा लिया गया

कोलेबिरा : श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी पुनीत मिंज और यूएनडीपी जिला प्रोजेक्ट अस्सिटेंट… Read More

11 hours ago