प्रीतम चक्रवर्ती,ब्यूरो जागता झारखंड कटिहार (बिहार)
कटिहार गौशाला स्थित परिसर मे प्रत्येक बर्ष की तरह गोपअष्टमी पूजा एवम मेला का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) आलोक चन्द्र चौधरी, कटिहार नगर निगम के महापौर उषा देवी अग्रवाल, कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, वरिष्ठ समाज सेवी विमल सिंह बेगानी, बब्बन कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस मेला के उद्धाटन किए। इस पूजा व मेला मे श्रद्धालु दर्शन मे किसी प्रकार का असुविधा न हो इसलिए राज किशोर यादव, मनोज कुमार दास, प्रवीण कुमार केशरी, सच्चिदानंद यादव, राजा बाबु आदि नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद थे। इस उद्धाटन समारोह मे दिलीप बिश्वास, प्रीतम चक्रवर्ती, विवेका यादव आदि उपस्थित थे।