उपायुक्त ने समाहरणालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण,पदाधिकारियों और कर्मियों को दिया आवश्यक निर्देश

जागता झारखंड ब्यूरो।

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष प्रमंडल,जिला सहकारिता कार्यालय, झारनेट, जन शिकायत कोषांग, डीईजीएस, राजस्व, जिला स्थापना शाखा, सामान्य शाखा समेत अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।इस दौरान उपायुक्त बरणवाल ने कार्यरत सभी कार्यालयों के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों /कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी कार्यालयों में पहुँचकर कार्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कार्यालय में कार्यरत प्रधान लिपिक एवं अन्य कर्मियों से निष्पादित किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कार्य निष्पादन में किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही इसके बारे में भी जाना। उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में कार्यालय प्रधान और कर्मियों से संक्षिप्त चर्चा करते हुए कहा कि जो भी कार्य हैं उनका ससमय निष्पादन करें। निरीक्षण के दौरान विशेष प्रमंडल कार्यालय के बाहर में गंदगी देख नाराज़गी प्रकट करते हुए 24 घंटे के अंदर साफ-सफाई कराने का निर्देश विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिस कार्यालय में हम कार्य करते हैं उस परिसर की साफ सफाई सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। उन्होंने कर्मियों को न सिर्फ अपने कार्यस्थल को स्वच्छ रखने, बल्कि अन्य लोगों को भी गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अगले सात दिनों के अंदर सभी कार्यालयों की समुचित साफ-सफाई करने का भी निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाहरणालय पाकुड़ में सुचारू रूप से पानी की व्यवस्था हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल पाकुड़ को आदेश दिया गया है। सभी शौचालय को नियमित रूप से साफ सफाई करना तथा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय को चिन्हित करना सुनिश्चित करेंगे। शौचालय के साफ सफाई का दायित्व बाहय स्त्रोत के कर्मी का होगा। शौचालय में पानी अथवा निकासी की समस्या को कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल पाकुड़ को आदेश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान झारनेट पाकुड़ में लाईट की मरम्मति हेतु जिला नजारत उप समाहर्ता पाकुड़ को निर्देश दिया गया है। झारनेट पाकुड़ की कर्मी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय की साफ-सफाई नियमित रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

6 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

7 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

7 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

15 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

15 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

15 hours ago