जल जीवन मिशन के तहत जलसहियाओं को दिया गया फील्ड टेस्ट किट जल जांच का प्रशिक्षण

जागता झारखण्ड ब्यूरो।

पाकुड़। जिला स्तरीय जल जांच प्रयोगशाला परिसर पाकुड़ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ के द्वारा जल गुणवत्ता की जांच निगरानी एवं अनुश्रवण हेतु जल सहियाओ को एफटीके कीट के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समन्वयक (आईईसी) इमरान आलम ने दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर जिला समन्वय के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु भारत सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित की गई है वाह वर्ष 2024 तक हर घर को नल जल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है जल की गुणवत्ता को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई बताया कि फ्लोराइड आयरन नाइट्रेट पीएच एवं अन्य सभी पैरामीटर की जांच इस फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से की जा सकती है इस किट को जलसहिया दीदी गांव स्तर पर पेयजल स्रोतों के पास जाकर इसकी जांच आसानी से कर सकेंगे इस टेस्ट को सुगम एवं सरल बनाने को लेकर फ्लोरोमेट्री टेस्ट के माध्यम से कलर मिलान कर इसका वैल्यू निकालना होता है एवं उपस्थित सभी जलसहियाओं को जल जांच कर जांच प्रतिवेदन समय कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि प्राप्त डाटा को ससमय ऑनलाइन अपलोड किया जा सके सभी जलसहिया ग्राम स्तर पर ग्राम सभा या आम सभा के माध्यम से ग्रामीणों को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है साथ ही किए गए गतिविधियों को झार जल मोबाइल ऐप के माध्यम से जलसहिया प्रदर्शन में जाकर प्रत्येक माह की गतिविधियों को ऑनलाइन अपलोड करेंगे जैसे जल चौपाल, जल गुणवत्ता की जांच एवं अन्य गतिविधियां जो प्रत्येक माह जल सहिया दीदी के द्वारा किए जाएंगे प्रोजेक्टर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी वही उपस्थिति जल सहिया दीदी से बारी- बारी से
पी एच ,कठोरता ,मैट मैला, क्लोराइड, कुल कठोरता छारीयता, क्लोरीन लोह तत्व अधिकतम, नाइट्रिक अधिकतम, फ्लोराइड अधिकतम, एवं जीवाणु की जांच कर बताया गया एवं स्वयं जल सहिया दीदी भी जांच की मौके पर फील्ड टेस्ट किट एवं जल जांच प्रपत्र का भी वितरण किया गया इस अवसर पर प्रयोगशाला सहायक लुकस हेंब्रम संतोष कुमार कैलाश कुमार के अलावा पाकुडिया प्रखंड के जलसहिया दीदी उपस्थित थे

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

6 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

7 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

7 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

15 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

15 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

15 hours ago