पोखरिया गांव में निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना कार्य स्थल का निरीक्षण ग्रामीण विकास विभाग मंत्री व उपायुक्त ने किया


पाकुड़। सदर प्रखंड के दादपुर पंचायत अंतर्गत पोखरिया गांव में 267 करोड़ की लागत से बन रहे मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण सूबे के ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम व उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने किया।
मौके पर पहुंचे माननीय मंत्री ने इस दौरान कार्यस्थल में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिया। निरीक्षण के क्रम में *माननीय मंत्री श्री आलमगीर आलम ने बताया कि 267 करोड़ की लागत से प्रारंभ किए गए ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पाकुड़ और हिरणपुर के ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति किया जाएगा। इस योजना अंतर्गत पाकुड़ प्रखंड के 69,311 घरों में एवं हिरणपुर प्रखंड के कुल 20699 घरों में नल जल के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराई जाएगी। पाकुड़ प्रखंड के 3,52,100 आबादी इस योजना से लाभान्वित होंगे। वहीं हिरणपुर प्रखंड के 105000 आबादी इस योजना से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के प्रारंभ होने से जल संकट से ग्रामीणों को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को इस योजना का लाभ 2025 में मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पेयजल संकट को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है राज्य सरकार विकास और कल्याणकारी कार्य के अलावा लोगों को जल संकट से जूझना नहीं पड़ेगा इसको लेकर भी सकारात्मक पहल कर रही है और इसी का नतीजा है कि यह बहुउद्देशीय योजना जिला में प्रारंभ किया गया। माननीय मंत्री ने बताया कि योजना का कार्य एलएनटी कंपनी के द्वारा किया जा रहा है और कंपनी 33 महीने में कार्य को पूर्ण कर लेगी।
वही मौके पर मौजूद उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बताया कि इस योजना का कार्य तय समय पर पूरा हो इसको लेकर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेंगी। इसके साथ-साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सहायक अभियंता अभिजीत कुमार, कनीय अभियंता दिनेश मंडल, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, रितेश कुमार, इमरान आलम, एलएनटी कंपनी के घनश्याम सेन, जनसंपर्क विभाग से भूषण कुमार, दादपुर पंचायत के मुखिया बड़की हेम्बम समेत अन्य उपस्थित थे।

Published by
जागता झारखण्ड

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

7 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

7 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

8 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

16 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

16 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

16 hours ago