साजिश के तहत मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर को बदनाम करने की कोशिश

बैंक खाता खुलवाने के नाम पर पैसा उगाही का लगाया था आरोप, आरोप सिद्ध हुआ तथ्यहीन

जहांगीर नामक व्यक्ति के द्वारा रची गई थी साजिश, प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह को बदनाम करने की थी कोशिश

यासिर आराफ़ात जागता झारखण्ड ब्यूरो।
पाकुड़ : सदर प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत मध्य विद्यालय में इन दिनों राजनीति तथा साजिश के तहत विद्यालय को बदनाम करने की कोशिश चल रही है। जानकारी के अनुसार नरोत्तमपुर पंचायत के जहांगीर नामक व्यक्ति के द्वारा विद्यालय के बच्चों के अभिभावक को साजिश के तहत यह सिखाया गया कि पत्रकार के सामने यह बोलना है कि हमारे बच्चों से बैंक खाता खुलवाने के नाम पर विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के द्वारा ढाई सौ से ₹300 लिया जाता है। यह खबर स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुआ, लेकिन जागता झारखंड की टीम ने इस मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर पहुंचा और वहां पर स्कूल के प्रबंधक तथा शिक्षकों एवं बच्चों से पता चला कि इस तरह का कोई भी मामला नहीं है। स्कूल के छात्र-छात्राओं से इस मामले पर जब पूछा गया कि बैंक खाता खुलवाने के नाम पर क्या आपसे किसी शिक्षक के द्वारा पैसे की मांग की जाती है या फिर पैसा लिया जाता है तो स्कूल के छात्र छात्राओं ने साफ-साफ इनकार किया कि हमारे पास से किसी के द्वारा बैंक खाता खुलवाने के नाम पर किसी तरह की राशि नहीं ली जाती है। और ज्यादा तहकीकात करने पर मालूम हुआ कि उक्त पंचायत के ही रहने वाले जहांगीर नामक व्यक्ति द्वारा जिन अभिभावक का बयान खबर के माध्यम से प्रकाशित किया गया था बाद में जाकर उन अभिभावक से जब पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ मना कर दिया।अभिभावक का कहना था कि हम लोगों को जहांगीर के द्वारा यह सारी बातें सिखाई गई थी कि जब पत्रकार आपके सामने आए तो आप लोग स्कूल के प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के ऊपर यह आरोप लगाना कि हमारे बच्चों से बैंक खाता खुलवाने के नाम पर पैसों की मांग की जाती है।अभिभावक के इस बयान का वीडियो भी उपलब्ध है।विशेष सूत्रों के अनुसार विगत दिनों में जहांगीर अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में ईंट पत्थरों से हमला भी किया है, जिसका फोटो तथा वीडियो स्कूल प्रबंधन के पास है। हालांकि यह मामला जांच का विषय है। बहरहाल, जो भी हो प्रधान अध्यापक सुधीर कुमार सिंह के ऊपर यह आरोप तथ्यहीन साबित हुआ है। कुछ ग्रामीणों के द्वारा यह भी बताया गया कि जहांगीर नामक व्यक्ति के द्वारा गांव वालों से किसी न किसी योजना की लालच देकर हमारे पास से पैसे लिए जाते हैं। गांव की ही एक महिला का कहना है कि हमारे पास जहांगीर नामक व्यक्ति ने घर दिलाने के नाम पर ₹400 हमसे लिए हैं और वह रुपए अब तक हमको वापस नहीं किया और ना ही हमको घर मिला है। इससे यह साबित होता है कि जहांगीर नामक व्यक्ति एक विचोलियां है जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ स्कूल प्रबंधक को धमकाकर पैसे ऐंठना है।

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

7 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

8 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

8 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

16 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

16 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

16 hours ago