मंझलाडीह पंचायत में ढोभा निर्माण जमकर लूट जिम्मेदार मौन..

0

सुबल यदुवंशी जागता झारखंड संवाददाता

दर्जनों योजना स्थल पर सूचना पट नही

पाकुड़:–महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में हर दूसरे दिन घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं. झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखण्ड के मंझलाडीह पंचायत की है, जहा मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यह मामला महारो, ऊपरबंधा, फतेहपुर, अंगूठियां यदि गांवो में बने रहे ढोभा का है. यहां पर बना ढोभा का हल ही बेहाल है पूरे मंझलाडीह पंचायत दर्जनों ढोभा मनरेगा योजना के तहत बनी है जिसमे एक भी ढोभा का गहराई दस फुट नही देखे गया कई ऐसा ढोभा तो मात्र 5 से 6 फुट ही गहराई देखा गया. गांवों का जलस्तर बढ़ाने और बरसात के बाद खेतों में पटवन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए गांव का पानी गांव में व खेत का पानी खेत में रोकने के उद्देश्य से या योजना शुरू की गई थी, पदाधिकारियों की लापरवाही से योजना अपने उद्देश्य से भटक गई है और आधे से ज्यादा ढोभा बर्बाद हो गए यानी.. योजना पर खर्च की गई कुल राशि बर्बाद हो गए हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here