आकांक्षी प्रखंड लिट्टीपाड़ा में आजीविका समृद्धि दिवस का हुआ आयोजन

जागता झारखण्ड संवाददाता।
पाकुड़ : (लिट्टीपाड़ा) रविवार को नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड अंतर्गत लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जेएसएलपीएस के तत्त्वाधान में सभी ग्राम पंचायत सहित लिट्टीपाड़ा पंचायत में सबकी आकांक्षाएं सबका विकास के तहत ” संकल्प सप्ताह ” का आयोजन के छठे दिन आजीविका समृद्धि दिवस का आयोजन किया गया। वहीं ग्राम पंचायत लिट्टीपाड़ा के आयोजित कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता (प्रशिक्षु आई.ए.एस)डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर आजीविका समृद्धि दिवस का कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस आयोजित आजीविका समृद्धि दिवस कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता डॉ० कृष्णकांत कनवाड़िया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी लिट्टीपाड़ा संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अपने अपने संबोधन के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही साथ वित्तिय जानकारी, पी०एम०विश्वकर्मा योजना, प्रारंभिक ग्रामीण लघु उद्यमियता कार्यक्रम,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, बिजनैस प्लान,दीदी बाड़ी योजना,छुटे योग्य व्यक्तियों का वोटर आई कार्ड बनवाने में सहयोग करने,शिक्षा का महत्व,बाल विवाह पर जागरूक एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। वहीं इस कार्यक्रम में आजीविका से संबंधित पलाश मार्ट, बम्बू क्राफ्ट, आरसेटी, उद्योग विभाग,उड़ान परियोजना, पीएम विश्वकर्मा योजना,दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना इत्यादि का स्टाल लगाकर सभी को जागरूक भी किया गया।

सहायक समाहर्ता डॉ कृष्णकांत कनवाड़िया ने गुतु गलांग कल्याण ट्रस्ट का निरीक्षण किया। दीदियों के द्वारा सिलाई की जा रही बोरियां का भी निरीक्षण किया एवं दीदियों के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की।
आज इस कार्यक्रम में एनआरईटीपी परियोजना के अंतर्गत ओएसएफ का 8 उद्यमियों को तीन लाख अड़सठ हज़ार रुपया के ऋण का डेमो चेक तथा दो सखी मंडल को प्रथम बैंक लिंकेज का बैंक पासबुक भी वितरण किया गया। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 25 बेरोजगार युवक एवं युवतियों ने प्रशिक्षण में जाने के लिए लगे स्टॉल में आज अपना पंजीकरण भी करवाया।इस आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेएसएलपीएस लिट्टीपाड़ा के बीपीएम हितेंद्र चौबे एवं पाकुड़ के बीपीएम फैज आलम, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के.सी.दास, डब्लूएचओ से प्रवीण सिंह,वाई.पी शुभम मुखर्जी, एफ.टी.सी सेलेस्टिना मुर्मू, बीपीओ एसभीईपी मोहन साहा, वाईपी,एफ.आई महेंद्र करमाली, बीपीओ एफआई कुंदन कापरी, बीसीसी अबू ईमरान हाशमी, डीडीयूजेकेवाई के इस्माईल शेख तथा गैर सरकारी संगठन प्रवाह के नीतू सिंह, रामेश्वरी टुडू सहित सखी मंडल की सैकड़ो महिलाओं समेत अन्य उपस्थित थे।

Recent Posts

नावाडीह व मेराल पंचायत भवन में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो पत्थलगड़ा/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत भवन… Read More

9 mins ago

चतरा स्वास्थ्य विभाग के एक तरफा कार्रवाई घिरा विवादों में, आरबी हॉस्पिटल आया सुर्खियां में

चतरा में कई हॉस्पिटल नियम विरूद्ध संचालित, स्वास्थ्य विभाग की खानापूर्ति व कार्रवाई का आरोप… Read More

12 mins ago

4 ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर जागरूक हेतु किया गया रवाना

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरोचतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड,… Read More

31 mins ago

लावालौंग में पोस्ता व गांजा की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो चतरा : जिला के लावालौंग ब्लॉक में किसी… Read More

49 mins ago

मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का घर,परिवार हुआ बेघर

जागता झारखंड संवाददाता बिकाश कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के ढेबो गांव… Read More

1 hour ago

डुको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो:- घाघरा प्रखंड के डुको पंचायत में गुरुवार को आपकी… Read More

3 hours ago