नर्क में दिन गुजार रहे हैं पाकुड़ नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 के लोग

शिकायत के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से लोगों को अबतक मिलता रहा केवल आश्वासन

जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़। जिला मुख्यालय के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर के लोग
ढ़क्कन विहिन बजबजाती नालियां,नालियों के अंदर सड़े कुड़े कर्कट के साथ टुटी फूटी तंग गलियों की सड़कों पर बहती गंदगी इस मुहल्ले में बसने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है ।इस मुहल्ले की गलियों में लगभग बीस बर्ष पहले पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया था जो कब टुटी फूटी गया है इन सड़कों पर चलना अब मुश्किल है ।मुहल्ले में ढ़क्कन विहीन नालियों का भी निर्माण कमोबेश उसी काल में हुई थी ,नालियां भी रख रखाव के अभाव में कई जगह टुटी चुकी है ।इस नाली का भी एकबार भी या तो साफ सफाई या फिर मरम्मत तो हुई नहीं और न निर्माण के बाद आजतक खुली नाली पर ढक्कन ही लगी व इसकी साफ सफाई ही हुई नतीजतन नाली सफाई के अभाव में नालियों में सड़ते कुड़े कचड़े सहित गंदा पानी इन तंग गलियों के टुटी फूटी सड़कों पर बहता जब कभी भी देखा जा सकता है ।इस मुहल्ले की गलियों से गुजरने में कोई परेशानी न हो उसके लिए स्टी्ट लाइट भी बर्षों पहले लगा दिया गया
था पर एक बार वल्व फियूज हुआ तो फिर दुवारा वल्व आज तक नहीं लगा।
शाम ढ़लतए ही यहां की गलियां अंधेरे के आगोश में शमा जाती है। कब्रस्थान से लेकर करीम मियां के घर तक सड़क की इतनी खास्ता हाल में पहुंच चुकी है कि किसी भी व्यक्ति के लिए इस सड़क से गुजरना नाकों चना चबाने जैसा है। नर्क की जिंदगी जीने वाले इस मुहल्ले के वासियों के लिए समझना मुश्किल है कि सब वार्ड में सड़कें, नालियां बनती है लेकिन यहां क्यूं नहीं बनती ।मुहल्ले वाले अपनी इस समस्या की निदान हेतु जिला प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि, पहुंच वाले लोगों सहित के साथ न जाने कितने लोगों तक अपनी फरियाद दर्ज करा चुके हैं परन्तु साल दर साल गुजरे के बाद आज तक इस मुहल्ले वालों की फरियाद की ओर
किसी की नजर इनायत नहीं हुई।लगता है यहां बसने वाले एक खास समुदाय के लोगों का विश्वास अब जिला प्रशासन,जनप्रतिनिधि आदि से उठ चुका है । मुहल्लावासी दबी जुबान से कहते हमलोग तो किस मुसीबत से यहां जी रहे हैं सबके सामने है हमारी फरियाद किसी ने नहीं सूनी हमलोगों का वक्त चुनाव आने वाला ही है इसका बदला हमलोग चुनाव का बहिष्कार कर चुकाएंगें। हमलोग अब किसी पास नहीं जाएंगे।

Recent Posts

नावाडीह व मेराल पंचायत भवन में विशेष शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड बिनोद कुमार चतरा जिला ब्यूरो पत्थलगड़ा/चतरा : प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत भवन… Read More

17 mins ago

चतरा स्वास्थ्य विभाग के एक तरफा कार्रवाई घिरा विवादों में, आरबी हॉस्पिटल आया सुर्खियां में

चतरा में कई हॉस्पिटल नियम विरूद्ध संचालित, स्वास्थ्य विभाग की खानापूर्ति व कार्रवाई का आरोप… Read More

20 mins ago

4 ईवीएम मोबाइल प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर जागरूक हेतु किया गया रवाना

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरोचतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी-सह-सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड,… Read More

39 mins ago

लावालौंग में पोस्ता व गांजा की खेती की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जागता झारखंड: बिनोद कुमार, चतरा जिला ब्यूरो चतरा : जिला के लावालौंग ब्लॉक में किसी… Read More

58 mins ago

मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का घर,परिवार हुआ बेघर

जागता झारखंड संवाददाता बिकाश कुमार यादव हंटरगंज/चतरा:- प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत डाहा पंचायत के ढेबो गांव… Read More

2 hours ago

डुको पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का हुआ आयोजन

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो:- घाघरा प्रखंड के डुको पंचायत में गुरुवार को आपकी… Read More

3 hours ago