तख्त बदल दो-ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो के नारों से गूंजा रांची सचिवालय

0

लाठी-डंडो से न तोआंदोलन कुचली जाएगी, न ही भाजपा कार्यकर्ता टूटने वाले हैं :अमृत पांडे

राजकुमार भगत जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा सचिवालय घेराव हेतु रांची में अपनी पदयात्रा प्रारंभ की । जिसमें पाकुर के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया है।प्रथम ब्रीकेटिंग को पार करने के उपरांत दूसरी ब्रीकेटिंग पर जाते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के पुलिस कार्यकर्ता बनकर आम कार्यकर्ताओं पुलिस द्वारा लाठी डंडा चलाई जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए । उक्त बातें भाजपा के दिग्गज नेता हिसाबी राय ने बताते हुए कहा कि पाकुड़ जिला से सैकड़ों कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष अमृत पांडे के नेतृत्व में एवं प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक जी के उपस्थिति में लगातार आंदोलन कर सचिवालय की ओर बढ़ता चला जा रहा है। पाकुड़ के कई कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा पीटा गया। कार्यकर्ता पाकुड़ के चोटिल भी हुए परंतु कार्यकर्ताओं का मनोबल नीचे नहीं हुआ ।ब्रीकेटिंग की ओर बढ़ता गया वही कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुग्राहित प्रसाद साह ,मीरा प्रवीण सिंह , नगर परिषद अध्यक्षा सम्पा साहा,जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ,जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय ,मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार साह, विश्वनाथ प्रसाद भगत मनोरंजन सरकार ,रतन भगत पार्थ रक्षित, व सैकड़ों कार्यकर्ता समर्पित होकर लगातार आंदोलन के मुड में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here