चड़क मेले का सफल आयोजन, कोयला वाहक डम्परों से कोयला चोरी पर अंकुश,सड़क सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी की बैठक

0

सौरभ भगत जागता झारखंड संवाददाता।

अमड़ापाड़ा । इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने पोचाईबेड़ा में ग्रामीणों के साथ बैठक किया । आगामी 17 अप्रैल को गांव में आयोजित होने वाला चड़क मेले का सफल आयोजन , कोयला वाहक डंपरों से कोयला चोरी पर अंकुश सहित सड़क सुरक्षा बैठक के अहम विषय रहे । उन्होंने ग्रामीणों से मेले के आयोजन की तैयारी से संबद्ध विभिन्न बिंदुओं की जानकारी लिया । मेले के आयोजन के दौरान अनुशासन बनाए रखने की अपील ग्रामीणों से किया । कोयला वाहक डंपरों को जहां – तहां रोककर कोयला चोरी अथवा कोयले के अवैध भंडारण न करने की अपील भी किया । उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोयला चोरी कानूनन अपराध है । आप डंपरों से कोयले को अवैध ढंग से उतारे जाने के गलत कार्य को रोकने में पुलिस प्रशासन को सहयोग दें । साथ ही सड़क सुरक्षा मानकों के अनुपालन करने को ले भी ग्रामीणों को सजग किया । उन्हें सड़क पर चलने के दौरान एहतियात बरतने , बाइक चलाने के दौरान हेलमेट यूज करने , बाइक तेज न चलाने , थ्री राइडिंग न करने आदि की जानकारी दिया । कहा : हम सब सचेत होकर सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं । विधि – व्यवस्था को बनाए रखने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here