शहजाद अनवर गुमला।
योग परिवार गुमला द्वारा बिरसा मुंडा एग्रो पार्थ गुमला में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर राजू कश्यप सिविल सर्जन गुमला एवं विशिष्ट अतिथि श्री रमेश पांडे जी एवं डालसा सेक्रेटरी के पेशकार श्री प्रकाश पांडे जी रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब एक मिसाल हैं जिन्होंने यह साबित कर दिखाया कि अनंत समस्याओं के बीच भी यदि कोई प्रण पूर्वक आगे बढ़ने का प्रयास करता है उसे कोई रोक नहीं सकता उनके जीवनकाल में विविध प्रकार की बाधाएं थी जिसकी आज कल्पना भी नहीं की जा सकती परंतु उन सभी बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने शिक्षा को अपना अस्त्र बनाएं और सभी समस्याओं को मात देते हुए उस मुकाम तक पहुंचे जहां उस समय और आज तक कोई भी नहीं पहुंच पाया यह बड़ी समस्या थी कि देश आजाद होने के बाद कैसे चलेगा इसके लिए एक सुदृढ़ संविधान की जरूरत थी अतः उस समय के देश के सबसे शिक्षित ज्ञानी व्यक्ति में भीमराव अंबेडकर जी थे इसलिए उन्हें ही संविधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया उनके देखरेख में निर्मित संविधान आज विश्व के सबसे बड़े प्रजातांत्रिक देश को चला रहे हैं संविधान में सभी तरह की बारीकियों को ध्यान में रखा गया परंतु वह स्वयं बोले थे संविधान कितना भी अच्छा हो उसे चलाने वाला व्यक्ति जब तक अच्छा नहीं होगा तब तक देश का भला नहीं हो सकता है अतः आज दो विषय पर संकल्प लेने की आवश्यकता है हम सही और निश्छल व्यक्तियों का चुनावी प्रक्रिया में चयन करें और देश के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का प्रचार प्रसार करें किसी भी व्यक्ति, समाज अथवा देश के विकास का एकमात्र विकल्प शिक्षा है सिविल सर्जन ने एक नारा दिया – “पढ़ो, लिखो और शिक्षित बनो ,
शिक्षा उत्थान का एकमात्र विकल्प है” संस्था के अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने कहा कि संविधान गरीबों की वह लाठी है जिसके बल पर अधिकार के साथ किसी भी शक्तिशाली व्यक्ति जो कानून हाथ में लेता है उस से लड़कर अपना हक अधिकार प्राप्त कर सकते हैं संस्था के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया कार्यक्रम का मंचन संतोष झा, एवं समापन श्री शंकर लाल जाजोदिया ने किया मौके पर सुरेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, बैजनाथ प्रसाद, शिवलाल गंजू, ओम प्रसाद साहू, संजय कुमार शंकरलाल जाजोदिया, जय कांत राय, विशाल कुमार बिट्टू ,रणधीर वर्मा, संजय कुमार सिंह लालबाबू सिंह संजय प्रियदर्शी राकेश कुमार गुलाबचंद प्रसाद, शशी सतीश बड़ाईक, सुदामा बड़ाईक, शैलेंद्र कुमार, रविंदर कौर, शशि किरण जयसवाल, सरिता देवी, पूनम गुप्ता, पम्मी सिंह, प्रीति देवी, कांति देवी, अनीता देवी, राजश्री, कुमुद कुमारी, पल्लवी कुमारी ,चंदा कुमारी, तन्नु कुमारी अनुराधा प्रसाद सुमन कुमारी, आदि उपस्थित थे।