40.42 करोड़ की लागत से बन रहे 24 सड़कों का शिलान्यास विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने किया

रमेंद्र जितेन मंडल,जागता झारखंड संवाददाता, लिट्टीपाड़ा

लिट्टीपाड़ा-विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 40.42 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण किये जाने वाले 24 सड़को का शिलान्यास किया। सभी स्थलों पर विधायक का पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। मुख्यमंन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधायक ने सिमलजोरी से बड़ा खम्भी पथ , 1.30 करोड़ की विश्वनाथपुर से रघुनाथपुर पथ , 3.21 करोड़ लागत की पीडब्ल्यूडी से सठिया तक , 1.46 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी से पटवारा तक , 1.33 करोड़ की पीडब्ल्यूडी सड़क से मुलुकधनी जामुगड़िया पथ , 0.59 करोड़ की टी 02 से बाँसजोरी पथ , 2.52 करोड़ की लागत से आरईओ पथ से कुमार कोटा छोटा घघरी पथ , 1.44 करोड़ की पीडब्ल्यूडी सड़क से कलदम प्रधान टोला तक का शिलान्यास किया। इसी तरह 0 .90 करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी पथ से हरिपुर छोटा चटकम , 0.82 करोड़ से पीडब्ल्यूडी पथ से बड़ा चटकम तक , 1.88 करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी चट्टानी से जोरडीहा तक , 1.07 करोड़ की पीडब्ल्यूडी ताला टोला से मुँड़जोड़ा तक , 0.92 करोड़ से पीडब्ल्यूडी सज्जनटोला से मुँडजोरड़ा , 3.42 करोड़ से खैराबनी से मुसाबिल , 2.75 करोड़ से घड़ापोखर से केरोदली पोखरिया , 1.51करोड़ से गोहंडा से सांवलापुर पथ , 1.35 करोड़ से पीडब्ल्यूडी सड़क से छोटा कलदम , 1.26 करोड़ से पीडब्ल्यूडी सड़क से बाँसजोड़ी तक , 2.0 करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी पथ से धुँधापहाडी लब्दाघाटी तक , 1.71 करोड़ से लिट्टीपाड़ा से जीतपुर व 1.57 करोड़ की लागत से विशेष मरम्मती कार्य किये जा रहे डुमरिया सिदो कान्हू मेला स्थल से गम्हरिया आरईओ पथ का विधिवत शिलान्यास किया। उधर शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। विधायक ने कहा कि राज्य की झामुमो सरकार के द्वारा तेज गति से विकास कार्य की जा रही है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँवो तक सड़को से जोड़ा गया। जिससे कि आमलोगों को आवागमन में दिक्कतें न हो। इस क्षेत्र में इस वर्ष दर्जनों सड़को का निर्माण व सुदृढ़ीकरण की जा रही है। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत , सर्वजीत सिंह , शम्भूनाथ त्रिवेदी , पगान हेम्ब्रम , सैमुएल मुर्मू , बिससूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Recent Posts

झामुमो से राजमहल विधानसभा प्रत्याशी के लिए रजनी कान्त यादव ने दिया आवेदन।

बचन कुमार पाठक, ब्यूरो चीफ जागता  झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज:झारखंड में चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न… Read More

13 hours ago

छोटानागपुर कल्याण निकेतन की अनोखी पहल: “संविधान लाइव” गेम से बनेंगे जागरूक नागरिक

जागता झारखंड संवाददाता सिमडेगा : छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने हाल ही में बरटोली स्कूल में… Read More

13 hours ago

विधानसभा चुनाव को लेकर घाघरा प्रशासन हुई अलर्ट, कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघराअगले महीने होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारी को… Read More

14 hours ago

जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़

मीडिया कोषांग गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम… Read More

22 hours ago

पाकुड़ करेगा वोट 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है विधानसभा… Read More

22 hours ago

वोट करेगा पाकुड़ 20 नवम्बर को वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है सबको… Read More

22 hours ago