बीड़ी से लग गई बगीचे में आग

0

प्रीतम सिंह यादव जागता झारखंड संवाददाता

पाकुड़। वैसे तो पाकुर का तापमान इस बार हद से ज्यादा है और लोग परेशान हैं । लेकिन ग्रामीणों में कुछ ऐसे नटखट और शरारती लोग है जो बीड़ी और सिगरेट पीकर जहां-तहां फेंक देते हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। ऐसा ही एक मामला कल शाम को हिरणपुर प्रखंड अंतर्गत है कदम टोला गांव से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में अचानक आग लग गई दरअसल ग्रामीणों के अनुसार आसपास के गांव से कुछ लोग शिकार करने चूहा का बगीचे में आए थे कहीं ना कहीं इन लोगों के द्वारा बीवी का सेवन कर बीवी को बगीचे में फेंक दिया गया जिससे आग लग गई और यह आग एक भयंकर रूप ले लिया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर एवं दमकल कर्मी को फोन पर बुलाकर सभी के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जरूरत है इस तापमान में सभी को सावधान और सुरक्षित रहने के लिए ध्यान देना है और बीड़ी और सिगरेट पीकर या चूल्हा जलाकर उसके राख को इधर-उधर जलती अवस्था में ना फेंके।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here